स्लग — चौकी भवन निर्माण
रिपोर्टर — विनय करिहार
लोकेशन — तखतपुर
बैंड01 –तखतपुर।बिलासपुर रेंज के आईजी संजीव शुक्ला और एसपी ने किया जूनापारा चौकी का निरीक्षण….जर्जर पुलिस चौकी भवन के निर्माण के लिए के लिए किया जगह चिन्हांकित..
बैंड 02–.विधायक धर्मजीत सिंह ने की थी नए चौकी भवन की मांग…मांग पर गृहविभाग ने 50 लाख किया है स्वीकृत…जल्द ही मिलेगा नए भवन की सौगात…क्षेत्र में नए चौकी बनने से होगी शांति व्यवस्था….
एंकर,,,,तखतपुर थाना क्षेत्र के जुनापारा चौकी के नवीन भवन निर्माण के लिए स्थल चिन्हांकित कर बिलासपुर रेंज के आईजी और पुलिस अधीक्षक के द्वारा निरीक्षण किया गया। साथ में क्षेत्रीय विधायक धर्मजीत सिंह मौजूद रहे।
बता दे की थाना क्षेत्र के जूना पारा चौकी का संचालन 1998 से वर्तमान भवन में हो रहा था जो अब जर्जर हो चुका है। भवन की जर्जर हालत को देखते हुवे पूर्व में भी स्थल चिन्हांकित किए थे किन्तु,विभिन्न कारणों से चिन्हांकित जगह पुलिस विभाग को उपलब्ध नहीं हो पा रहा था। क्षेत्रीय विधायक धर्मजीत की सक्रियता से अब पुलिस विभाग को जमीन उपलब्ध करा दिया गया है। और गृह विभाग से भवन निर्माण के लिए 50 लाख की स्वीकृति में चुकी है। जल्द ही निर्धारित स्थल पर चौकी का नया भवन निर्माण प्रारंभ हो जाएगा…
बाईट,,, धर्मजीत सिंह विधायक तखतपुर।