
शासन के दमनकारी आदेश की प्रतियाँ जलाकर तखतपुर सचिव संघ ने आक्रोश जताया। 18 मार्च से सचिव पुरे प्रदेश में आंदोलनरत हैं, संचनालाय द्वारा दिनांक 20/03/2025 को सचिवों को हड़ताल से वापस होने का दमनकारी आदेश जारी किया गया है जिसके विरोध में सचिव संघ तखतपुर ने जिलाध्यक्ष एवं कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष श्री श्याम कार्तिक जायसवाल के नेतृव में आदेश की प्रतियाँ जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। इस अवसर पर श्री ओमनारायण तिवारी, सोनी जी, सालिक सिंगोरे, त्रिभुवन मेहर, राधेलाल चतुर्वेदी, अभ्युदय तिवारी, अनवर अली, राजेश ठाकुर, सुरेश मिश्रा, धर्मेंद्र पटेल, तुलसी ध्रुव, मनमोहन, सीताराम कौशिक, भारती राजपूत, अन्नू साहू, सुलक्षणा दिवाकर,आदि सचिव उपस्थित रहे.
