Riporter *shatrughan choudhary*
स्वामी आत्मानंद विद्यालयों के शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर जताया विरोध

बिलासपुर संभाग के समस्त स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों के शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने शनिवार को छत्तीसगढ़ सेजेस टीचर्स एंड एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन के आह्वान पर काली पट्टी बांधकर शांतिपूर्ण रूप से एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन किया। बिलासपुर संभाग अध्यक्ष श्री चन्द्रकांत केशी ने बताया कि पिछले पाँच वर्षों से इन शिक्षकों और कर्मचारियों के वेतन में कोई वृद्धि नहीं की गई है। वर्ष 2023 में तात्कालीन मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश के सभी विभागों में कार्यरत संविदा कर्मियों के वेतन में 27% की वृद्धि की गई थी, लेकिन स्वामी आत्मानंद विद्यालयों के शिक्षकों को इस लाभ से वंचित रखा गया है।

संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री विकाश तिवारी ने बताया कि शिक्षा विभाग के अन्य संविदा कर्मियों के वेतन में वृद्धि हो चुकी है, लेकिन आत्मानंद विद्यालयों के शिक्षकों के साथ यह भेदभाव किया जा रहा है। इस विषय में कई बार शासन-प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया, लेकिन आज तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है।
अपनी लंबित वेतन वृद्धि की मांग को लेकर प्रदेशभर के शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने विरोध स्वरूप कार्यस्थल पर काली पट्टी बांधकर कार्य किया। इस विरोध प्रदर्शन को अन्य संघों का भी समर्थन प्राप्त हुआ। संघ ने शासन से शीघ्र वेतन वृद्धि का आदेश जारी करने की मांग की है ताकि शिक्षकों को उनका हक मिल सके।
संघ ने यह भी चेतावनी दी है कि यदि जल्द मांगें नहीं मानी गईं, तो आंदोलन को और अधिक तेज किया जाएगा।