बिलासपुर गणेश नगर वार्ड के पार्षद की गुंडागर्दी और धमकी जान से मारने की डर से परेशान शिक्षक पिछले 6 माह से राजस्व अधिकारी और कलेक्टर के चक्कर लगाने मजबूर हैं ।
शिक्षक ने एक बार फिर बिलासपुर कलेक्टर से शिकायत करते हुए बताया कि पार्षद द्वारा उसकी जमीन पर अवैध कब्जा कर 30 लाख रुपए की अवैध मांग की जा रही है ,नहीं देने पर उसे धमकाया जा रहा है।राजस्व अधिकारियों, और पार्षद की शिकायत लेकर शिक्षक ने सोमवार को फिर से कलेक्ट्रेट पहुंच जमीन वापस दिलाने गुहार लगायी हैं । गणेश नगर निवासी प्रवीण कुमार दर्वे पेशे से सरकारी शिक्षक हैं, इन्होंने सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंच कर ज्ञापन सौंपते हुए पार्षद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है ,और वहीं राजस्व अधिकारियों पर भी निष्क्रियता का आरोप लगाया है ,उसका कहना है की गणेश नगर वार्ड का पार्षद इब्राहिम खान और कॉलोनी बसाने वाला प्रदीप राय के साथ उसका साथी राजा व्यास ने मिलकर उसका निस्तारी रास्ता रोक दिया है,बदले में रास्ते के जमीन की रजिस्ट्री कराएंगे कहकर 15 लाख ले लिया है , फिर भी अब तक रजिस्ट्री नहीं कराया गया है। उसने कहा कि अब्दुल इब्राहिम पार्षद द्वारा जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया गया है, इसके खिलाफ उसने कोर्ट से स्टे आर्डर भी लिया है
उसके बावजूद पार्षद द्वारा धमकी देकर पैसे की अवैध वसूली की जा रही है, प्रताड़ना से परेशान होकर जमीन वापस दिलाने गुहार लगाया हैं कि कुछ माह पहले आर ई द्वारा जमीन का सीमांकन कराया गया, जिस पर आर आई ने उनसे 3 लाख की घूस मांगी थी ,शिक्षक की शिकायत पर एक लाख रुपये लेते हुए रंगे हाथों आर आई को एसीबी ने गिरफ्तार भी किया था ,उसके बाद उन्होंने पुनः नए आर आई से सीमांकन कराया , लेकिन आज तक उसकी रिपोर्ट भी एसडीएम कार्यालय में जमा नहीं किया गया है ।फरवरी में तैयार पटवारी प्रतिवेदन भी आज तक जमा नहीं हुआ है ।शिक्षक ने पार्षद के साथ राजस्व अधिकारियों की मिली भगत की शिकायत करते हुए इन सब पर कार्यवाही की मांग की हैं ।