थाना पेंड्रा क्षेत्रान्तर्गत एक शासकीय शिक्षिका के बंद क्वार्टर में चोरी की गंभीर घटना का पुलिस ने त्वरित और प्रभावी कार्यवाही करते हुए सफलतापूर्वक खुलासा कर लिया है। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी गया मशरूका — जिसमें सोने-चांदी के आभूषण, नगदी और स्कूटी शामिल हैं — बरामद कर लिया गया है। एक अन्य आरोपी अब भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश में संयुक्त कार्रवाई:
अपराध की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री एस. आर. भगत द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) पेंड्रा श्रीमति निकिता तिवारी के मार्गदर्शन में थाना पेंड्रा एवं सायबर सेल जीपीएम की संयुक्त टीम गठित कर आरोपियों की पतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया ।

घटना का विवरण:
प्रार्थीया भावना बंछोर, जो शासकीय शिक्षिका हैं, दिनांक 30.04.2025 को अपने शासकीय क्वार्टर, शिक्षक कॉलोनी पेंड्रा में ताला लगाकर अवकाश हेतु अपने गृहग्राम बिलासपुर चली गई थीं। दिनांक 05.05.2025 को सुबह लगभग 06:00 बजे उनकी पड़ोसी सीमा सिंह पटेल ने उन्हें फोन कर बताया कि उनके क्वार्टर का दरवाजा खुला हुआ है एवं स्कूटी दिखाई नहीं दे रही है ।
प्रार्थीया तत्काल पेंड्रा लौटकर आईं, जहाँ उन्होंने देखा कि क्वार्टर का ताला टूटा हुआ था और अंदर रखे कीमती जेवरात, चांदी के बर्तन, नगद ₹20,000 एवं पीली रंग की प्लेजर स्कूटी क्रमांक CG31A3025 चोरी हो चुकी थी। कुल चोरी गए मशरूका की अनुमानित कीमत ₹99,000 आँकी गई। इस संबंध में थाना पेंड्रा में अपराध क्रमांक 124/2025, धारा 457, 380 भा.दं.वि. के तहत अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई:
दिनांक 07.05.2025 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि रोहित कोल नामक युवक एक पीली स्कूटी के साथ बचरवार रोड की ओर संदिग्ध अवस्था में घूम रहा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना पेंड्रा पुलिस एवं ने सायबर सेल की सयुंक्त टीम गठित कर बंधी-बचरवार मार्ग पर घेराबंदी कर दो संदिग्धों — रोहित कोल एवं कृष्णकुमार सैनी — को हिरासत में लिया ।
प्रारंभिक पूछताछ में दोनों आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने दिनांक 04.05.2025 की रात्रि में अपने तीसरे साथी संतोष चन्द्रा के साथ मिलकर उक्त चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

गिरफ्तार आरोपी:

  1. रोहित कोल, निवासी पेंड्रा
  2. कृष्णकुमार सैनी, निवासी पेंड्रा

बरामद मशरूका में सोने-चांदी के आभूषण, चांदी के बर्तन, नगद ₹20,000 एवं पीली रंग की स्कूटी (क्रमांक CG31A3025) शामिल है।

प्रशंसनीय टीम:
इस कार्यवाही में थाना पेंड्रा के उप निरीक्षक बुधराम साहू, प्रधान आरक्षक क्र. 17, आरक्षक 14 श्याम गबेल, महिला आरक्षक 60 ईश्वरी मरावी, तथा सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक सुरेश ध्रुव एवं उनकी टीम — प्रधान आरक्षक चौपाल कश्यप, आरक्षक सुरेन्द्र विश्वकर्मा, दुष्यंत कुमार, महेन्द्र परस्ते, राजेश शर्मा, हर्ष गहरवार और इंद्रपाल आर्मो की विशेष भूमिका रही, जिनके सतत प्रयास से चोरी के इस गंभीर प्रकरण का खुलासा संभव हो सका।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *