


डीपीएस स्कूल में मनाया गया शिक्षक दिवस
प्रो. राम नारायण शुक्ल द्वारा स्थापित द्वारिका प्रसाद शुक्ल उत्तर माध्यमिक विद्यालय भकुर्रा नवापारा मे भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति तथा द्वितीय राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया | इस कार्यक्रम का प्रारंभ विद्यार्थियों के द्वारा ज्ञान दायिनी माता सरस्वती की छायाचित्र पर द्वीप प्रज्वलित कर सभी गुरुजनों को तिलक लगाया तथा श्रीफल उपहार स्वरूप प्रदान करके अपने जीवन को धन्य बनाने का आशीर्वाद प्राप्त किये | इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य श्री राम जी राजपूत के द्वारा किया गया | बच्चों को आशीष वचन प्रदान करते हुए प्राचार्य जी ने बच्चों को विकट परिस्थितियों में न घबराते हुए संयम से काम करने के साथ-साथ अनुशासित एवं उदार जीवन जीने की प्रेरणा प्रदान की | इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षक शिक्षकों एवं लगभग 1600 विद्यार्थियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही |


