






सावित्रीबाई महिला सशक्तिकरण समिति, बिलासपुर के तत्वावधान में *शिक्षक दिवस सम्मान समारोह एवं तीज मिलन समारोह का आयोजन किया गया था।हमारे कार्यक्रम की महिला शिक्षिकाओं का फोटो बगैर अनुमति के श्री धनराज नामक व्यक्ति जिनका मोबाइल नंबर-7067392157 है इसने दिनांक-07.09.25 को 10:58 मिनट पर ” अम्बेडकर युवा मंच बिलासपुर” वाट्सएप ग्रुप में महिलाओं की जानकारी के बगैर फोटो शेयर कर टीका टिप्पणी किया गया है।जो पूर्णतः अनुचित है।अतः भविष्य में बिना अनुमति किसी की फोटो और विडियो(गोपनीयता) शेयर न हो इसलिए आपसे अनुरोध है उक्त व्यक्ति पर बिना अनुमति फोटो शेयर करनें पर उचित कार्यवाही की जाए।जिन महिलाओं ने इस शिकायत हेतु सहमति प्रदान की है उनके नाम दर्ज हुए।






