भगवान परशुराम शोभायात्रा का टीम त्रिलोकश्रीवास धर्म जागृति मंच ,सर्वे सेन समाज छत्तीसगढ़ के तत्वाधान में जबरदस्त स्वागत,, सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा निकाले गए भगवान विष्णु के छठवें अवतार भगवान परशुराम जन्मोत्सव के अवसर पर निकाल गए विशाल शोभा यात्रा का हमेशा की भांति इस वर्ष भी बिलासपुर जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास, राष्ट्रीय समन्वयक- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ,प्रभारी -उत्तर प्रदेश तथा गुजरात के मार्गदर्शन में टीम त्रिलोक श्रीवास ,धर्म जागृति मंच, सर्वसेन समाज छत्तीसगढ़ के तत्वाधान में सिटी कोतवाली के पास विशाल मंच बनाकर पुष्प वर्षा आतिशबाजी पेयजल शरबत वितरण कर जबरदस्त स्वागत किया गया, इस अवसर पर टीम त्रिलोक श्रीवास एवं धर्म जागृति मंच सर्वसेन समाज के सदस्यों ने दो क्विंटल गैंडा और एक क्विंटल गुलाब पंखुड़ी से शोभायात्रियों एवं भगवान की झांकियां के ऊपर पुष्प वर्षा किया प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी टीम त्रिलोक श्रीवास के सैकड़ो सदस्यों ने जबरदस्त स्वागत कर परंपरा को कायम रखा है, इस अवसर पर श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास के साथ श्री मनोज श्रीवास नवल शर्मा मोहन जायसवाल गजेंद्र श्रीवास्तव श्री अमित तिवारी मुकेश अग्रवाल प्रशांत पांडे विजय तिवारी सुरेश तिवारी सुरेश चंद्र गौतम ओम प्रकाश शर्मा पुरुषोत्तम शराफ मनोज शुक्ला संजय तिवारी नरेंद्र श्रीवास अमर दास बंजारे चंद्रमणि श्रीवास संतोष श्रीवास बसंत श्रीवास राहुल गोरख शुभम श्रीवास पवन सिंह ठाकुर दादूराम राजेश श्रीवास नारायण श्रीवास अमन साहू जागेश्वर तिवारी गोपाल मिश्रा प्रफुल पांडे रोशन प्रकाश श्रीवास राजन श्रीवास सोनू श्रीवास लक्ष्मी श्रीवास आशीष श्रीवास् दीपक श्रीवास हरीश श्रीवास आभास श्रीवास मनीष भट्ट प्रियंका श्रॉफ अजय गुप्ता मुन्ना कमल कौशिक शरद शुक्ला दिव्य प्रकाश दुबे टिंकू गुड्डा पांडे नवीन दुबे भानु शर्मा कल गुप्ता विकास श्रीवास हरि श्रीवास जीतू श्रीवास दिनेश कश्यप दीपक कश्यप केशव पांडे हर्ष कश्यप राहुल श्रीवास दीपक श्रीवास सोनू श्रीवास मा श्रीवास नरोत्तम श्रीवास दिल हरण श्रीवास विक्की श्रीवास मंगल वाजपेई सोमू यादव अनु पांडे बबलू केसरवानी मनोज शुक्ला अरविंद शर्मा राजू कश्यप छोटा वर्मा सुरेंद्र सिंह खालसा ओमप्रकाश श्रीवास वासु पांडे गोयल जी केशव गोरख सुरेंद्र सिंह ठाकुर शर्मा जी बिल्हा मोहन गोयल मोहन शुक्ला कमल कौशिक रोशन मनोज श्रीवास अनिल श्रीवास जीतू श्रीवास श्यामू दादा राजेश शर्मा निखिल श्रीवास आशीष श्रीवास चंद्रप्रकाश केसरवानी रवि बघेल महावीर सिंह ठाकुर कवि गुप्ता सहित 400 से ज्यादा स्वागतकर्ता उपस्थित थेll

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *