बिलासपुर, तेलुगू संयुक्त समाज कल्याण समिति ने बुधवार स्थान रेल्वे परिक्षेत्र रामलीला मैदान से पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ कर विभिन्न स्थानों में वृक्षारोपण किया जायेगा जिसमें स्थान रेल्वे अरबन बैंक, बंगलायार्ड, एन. ई.कालोनी, कासिमपारा एवं जहां जहां आवश्यकता है वहां वृक्षारोपण किया जायेगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर के विधायक अमर अग्रवाल जी एवं विशिष्ट अतिथि सेंट जेवियर्स स्कूल के एम.डी जी एस पटनायक गारू, रेल्वे मण्डल के जोन प्रभारी श्री विजय सिंह जी, युवा मोर्चा के प्रभारी दीपक सिंह ठाकुर जी एवं सी चंद्रशेखर राव जी थे।

इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारीगण एवं सदस्यगण भी उपस्थित थे। मुख्य अतिथि मा.श्री अमर अग्रवाल जी ने अपने संबोधन में कहा कि आज पर्यावरण दिवस के इस शुभावसर पर तेलुगू संयुक्त समाज के द्वारा जो आज वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया जा रहा है बहुत ही सराहनीय है। पेड़ों को लगाने से ज्यादा इसका सुरक्षा का ध्यान बहुत ही जरूरी है। वर्तमान में गर्मी का तापमान में जिस तरह से निरंतर बढोतरी हो रही है उससे बचने के लिए वृक्षारोपण कर तापमान कम किया जा सकता है और आने वाले पीढ़ी को वृक्षारोपण के प्रति जागरूक किया जाना चाहिए। पेड़ मनुष्य के सच्चे जीवन साथी हैं। वृक्ष भी हमें पानी, हवा और छांव देते हुए हम सबकी जीवन रक्षक बने रहते हैं।

इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में पेड़ों की सुरक्षा हेतू 30 ट्रीगार्ड एवं पेड़ प्रबुद्धजनों से सहयोग प्राप्त हुआ जिसमें – 10 ट्रीगार्ड एस श्रीनिवास राव (डब्बू भैया) रेल्वे कांट्रेक्टर, 10 ट्रीगार्ड श्रीनिवासन गिरी सर रेल्वे ऑफिसर, 02 ट्रीगार्ड श्रीमती एल पदमजा (पूजा विधानी), 02 ट्रीगार्ड श्रीमती जी कांता रत्नम, 02 ट्रीगार्ड सी चन्द्रशेखर राव रेल्वे कर्मचारी, 02 ट्रीगार्ड बी वेणुगोपाल राव, 01 ट्रीगार्ड व्ही मधुसूदन राव, 10 वृक्ष राजकुमार सिंगानिया
इन सभी प्रबुद्धजनों द्वारा सहयोग प्राप्त हुआ।


ये वृक्षारोपण कर्यक्रम आने वाले बारिश में भी निरंतर कार्यक्रम चलता रहेगा। इस पवित्र पर्यावरण दिवस (वृक्षारोपण) सफल और सुखद करने के लिए तेलुगू संयुक्त समाज कल्याण समिति के साथ भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारीगण, सदस्यगण एवं समाज के सभी गणमान्य लगे हुए जिसमें सर्वश्री बी वेणु गोपाल राव, विजय सिंह, व्ही मधुसूदनराव, रविकन्ना, के वेंकट राव, एस श्रीनिवास राव, दीपक सिंह ठाकुर, संदीप दास, प्रकाश यादव, सुब्बा राव, हरि गुरुंग, दीपक मानिकपूरी, संतोष सिंह ठाकुर, सी चंद्रशेखर राव, आर श्रीनिवास राव (डब्बू भैया), श्रीमती एल पद्मजा (पूजा विधानी), श्रीमती नीरजा सिन्हा, श्रीमती मनीषा नंदी, सुधीर ललपुरे, श्रीमती कृष्णा नायडू, श्रीमती दुर्गा राव, जी व्ही प्रसाद, जी सन्मुख राव, जे जग्गन, एन संतोष, नागू, व्ही रवि, व्ही श्यामू, डी कृष्णा राव (डी के), एन नरसिंग मूर्ति, एस मुकेश राव, ए गनपति राव, एन रमन्ना मूर्ति, बी मोहन राव, एम गोविंद, रामबाबू, बी वेंकेट राव, श्रीनू एवं अन्य गणमान्य इस कार्यक्रम में उपस्थित थे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed