ग़ैर इरादतन हत्या के तहत हुआ अपराध पंजीबद्ध
नाम आरोपी-

1- राजू बैगा (सोनवानी) पिता अमोल सिंह बैगा उम्र 36 वर्ष निवासी बहेरामुड़ा चौकी बेलगहना जिला बिलासपुरप्रार्थिया कलाबाई पोर्ते निवासी बरभाठा के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि ट्रैक्टर क्र CG 10 W 4129 के चालक राजू बैगा (सोनवानी ) अपने ट्रैक्टर को तेजी व लापरवाही पूर्वक चलाकर तिल बाई को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिससे मौके पर तिल बाई पोर्ते की मृत्यु हो गई, प्रार्थीया की रिपोर्ट पर मर्ग क 00/35 धारा 194 बीएनएसएस व अप क्र 358/25 धारा 105 BNS का अपराध पंजीबद्ध विवेचना कार्यवाही में लिया गया । मामले के सम्बन्ध मे तत्काल वरिष्ठ अधिकारियो श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) को अवगत कराकर श्रीमती अर्चना झा (रा. पु.से.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं श्रीमती नुपूर उपाध्याय (रा.पु.से.) अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोटा के मार्गदर्शन में आरोपी राजू बैगा (सोनवानी ) को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया जो शराब के नशे में बिना हेड लाइट जलाये ट्रैक्टर चला कर घटना कारित करना जुर्म स्वीकार किया। डॉक्टरी मुलाहिजा में भी शराब सेवन करने की पुष्टि हुई मामले के संपूर्ण जांच विवेचना पर धारा सदर 105 BNSS व मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 का अपराध घटित करना सबूत पाये जाने से आरोपी राजू बैगा पिता अमोल सिंह उम्र 36 वर्ष निवासी बहेरामुड़ा चौकी बेलगहना को आज दिनांक 17.04.2025 को गिरफ्तार न्यायिक अभिरक्षा भेजा गया है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *