नाबालिक बालिका को छेड़छाड़ करने वाला आरोपी को किया गिरफ्तार थाना जांजगीर पुलिस की त्वरित करवाई
⏺️ आरोपी के विरुद्ध धारा 354 (क) (1) (11) 509 (ख) 452 भादवि 08 पाक्सों एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया
⏺️ आरोपी पंकज उर्फ लव यादव पिता रमेश यादव उम्र 22 साल साकिन जर्वे च थाना जांजगीर
⏺️ नाबालिक बालिका पर घटित अपराध को गंभीरता से लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर