पेंड्रा क्षेत्र स्थित किराना दुकान में चोरी की घटना घटी थी, जिसमें लगभग 59,500 रुपये का माल चोरी हुआ। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों की पहचान की और उन्हें गिरफ्तार किया।

पुलिस अधीक्षक सुरजन राम भगत के निर्देश पर साइबर सेल की टीम की सहायता से डीएसपी निकिता तिवारी के नेतृत्व में उप निरीक्षक गंगा प्रसाद बंजारे, सहायक उप निरीक्षक गोपाल खांडेकर एवं अन्य थाना पेंड्रा स्टाफ की उल्लेखनीय भूमिका रही। टीम का गठन कर पेंड्रा क्षेत्र में छानबीन की गई।

चोरी की घटना के बाद दुकान के सीसीटीवी कैमरे का अवलोकन किया गया, जिसमें आरोपी की गतिविधियां कैद हुई थीं। साइबर सेल ने सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच कर आरोपी की शिनाख्त और लोकेट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

दिनांक 05.05.25 को मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी मनीष कुमार केंवट पुत्र धनीराम केंवट और चोरी का माल खरीदने वाले अशोक गुप्ता को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के पास से चोरी का माल, जिसमें 30,000 रुपये की नकदी एवं अन्य सामग्री शामिल है, बरामद की गई।

मनीष कुमार केंवट ने अपने मेमोरण्डम बयान में स्वीकार किया कि उसने किराना दुकान में बार-बार चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया। चोरी किए गए माल को वह ग्राम पायारी न. 2 थाना भालूमाडा जिला अनुपपुर, मध्य प्रदेश के हांटल दुकान वाले अशोक गुप्ता को बेचता था। अशोक गुप्ता ने चोरी का माल खरीदकर उसे धनराशि फोन पे के माध्यम से भेजी थी। इस पैसे से मनीष ने एक सेकंड हैंड होण्डा साईन मोटरसाइकिल (क्र CG 28 R 3260) भी खरीदी थी।

पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया तथा सामान बेचने की योजना बनाई थी। सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं 146/25, 331(4)305(A) के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *