
सकरी के वार्ड नंबर 2 के भाजपा पार्षद पर हितग्राही ने पैसा लेने का आरोप लगा रहे हैं,,
सकरी के वार्ड क्रमांक अब्दुल कलाम आजाद नगर के नागरिक पार्षद पर भवन बनाने के नाम पर पैसे के लेनदेन की बात कह रहे हैं। उनका कहना है कि पार्षद कोरी ने आवास के नाम पर उनसे ₹30000 लिए हैं उनका कहना है कि सड़क के किनारे बना रहे मकान पर उन्होंने आपत्ति जताई है और कहा है पैसा देने पर कोई आपत्ति नहीं होगी परेशान वार्ड वासियों ने पैसा देकर अपना भवन निर्माण कराया है यह सारी बात वहां के वार्ड वासी ने बताया है उन्होंने कहा कि कोई भी काम बिना पैसे दिए नही होता।उन्होंने कहा कि इस बार के चुनाव में हम उन्हें देख लेंगे उन्होंने कहा कि ऐसा पार्षद चाहिए जो लोगों के लिए काम कर सके और किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल उनकी बात सुने। अब्दुल कलाम आजाद नगर के लोगों ने यह भी कहा कि यहां सड़क बिजली पानी की भी समस्या है जो भी पार्षद इसे दूर करने आश्वासन देगा हम उन्हें ही वोट देंगे।
