
आंध्रा समाज द्वारा संचालित आंध्रा समाज कन्या उ.मा.विध्यालय(हिंदी / अंग्रेजी ) माध्यम बुधवारी बाज़ार रेल्वे परिक्षेत्र बिलासपुर मे बोर्ड परीक्षा के परिणाम उत्कृष्ट रहे।

जिसमे अंग्रेजी माध्यम मे कक्षा 10 वी का परीक्षा परिणाम 78 % एवं कक्षा 12 वी 80% रहा। हिंदी माध्यम में कक्षा 10 मे अब्दुल आयन 85.16% ,कु रोशीनी यादव 83.66% ,आर्यन साहू 82.83 % ,कु डोली निषाद 72.83%,कु झरना यादव

69.83%,कु खुशी नायर को 69% प्राप्त हुये। कक्षा 12 कु रिचा पाठक 80.08 %,कु मुस्कान श्रीवास्तव 78.02% ,कु जलूमुरु संध्या स्कूल मे तृतीय रही जिसे 68.06% मिलने से शाला प्रबंधक वर्ग एन रमना मूर्ति, पी श्रीनिवास राव, टी रमेश बाबू, जी रमेश चंद्रा ए सत्यनारायण, आर मनोरथ बाबू, डी एन प्रसाद,

एस वी रमना वी राजू ,प्राचार्य आर रामाम, क्लारा पिल्लई ,प्रधान दया मनी, एम श्रीनिवास राव पाठक के साथ पूरे शाला परिवार ने सभी प्रतिभावान एवं सफल विद्यार्थियों के लिए उज्जवल भविष्य की कामना की है।
