
रतनपुर,– रतनपुर में मौजूद छोटे खईया तालाब गज किला के पास स्थित है। प्रसिद्ध इस तालाब में गुरुवार की सुबह अचानक क्षेत्रवासियों ने इसमें तैरती हुई लाश देखी गई, देखते ही देखते खबर आग की तरह फैल गई और लोगों का हुजूम लग गया अज्ञात व्यक्ति की लाश देख रतनपुर पुलिस को सूचना दी गई जिस पर रतनपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर, तालाब से युवक की लाश को निकाला गया जिसकी पहचान 28 वर्षीय दिनेश घीवर उर्फ पाऊ पिता रामनरेश घीवर उर्फ मुन्ना कहरा पारा के रूप में की गई
बताया जा रहा है कि पाऊ मछली मार्केट में काम करता था जो कि विगत तीन दिनों से गायब था, जानकारी के अनुसार नशे का आदि था तो वही जो पिछले कुछ दिनों से परेशान चल रहा था

लोगों की माने तो तबी जुबान में हत्या की आशंका जताई जा रही है सोचने वाली बात यह है कि युवक तालाब में कैसे पहुंचा? उसके शरीर पर कुछ निशान भी देखा गया शरीर पर कपड़े नहीं होना, लोअर पहना हुआ था, बहुत सारे सवाल लोगों के जहन में है
रिश्तेदारों ने हत्या की आशंका जताई है अब देखने वाली बात यह होगी की हत्या या आत्महत्या यह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा फिलहाल रतनपुर पुलिस पोस्टमार्टम कर जांच में छुट्टी हुई है अब देखने वाली बात होगी कि आखिर माजरा क्या है हत्या या आत्महत्या या कोई दुर्घटना
