माता की भक्ति का पर्व नवरात्रि पर रास गरबा,डंडिया, जागराता से पूरा शहर सराबोर हैं,इसमे महिलाये भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रही हैं, महिला समूह,संस्था भी मिलकर सामुहिक आयोजन कर नवरात्र धूमधाम से मना रही हैं,श्रुति जन कल्याण फाउंडेशन की महिलाओं ने शनिवार को रास डंडिया का भव्य आयोजन किया, पारिवारिक माहौल के बीच डंडिया,सांस्कृतिक कार्यक्रम, मंनोरंजक खेलो का आयोजन कर खूब इंजॉय किया।

फाउंडेशन की सदस्यों ने बताया गरबा,डांडिया का प्रोग्राम देर रात तक चलता हैं जिसमे घरेलू महिलाएं शामिल नही हो पाती इसलिए दोपहर में ही कार्यक्रम कर रही हैं,सामुहिक आयोजन से आपस मे मेल मुलाकात, आपसी सौहार्द, एकता और प्रेम बना रहता हैं। इस दौरान एकल और सामूहिक गरबा प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया बेहतर प्रदर्शन करने वालों को इनाम भी दिया गया साथ ही जितने प्रतिभागी थे उन्हें भी उपहार दिया गया, महिला जजों ने वेशभूषा भाव भंगिमा और नृत्य की शैली को देखकर विजेताओं का चयन किया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed