00 भगवा वस्त्र, जयघोष और संकल्पों के साथ सजी दिव्यता की यात्रा
00 बस की पहली सीट पर संकटमोचन हनुमान जी ने संभाली कमान
00 पुलिस मैदान में संत-महात्माओं सहित केंद्रीय मंत्री ने दी शुभकामनाएं.

बिलासपुर। चैत्र नवरात्र के अष्टमी तिथि पर बिलासपुर के पुलिस मैदान से प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या के लिए 1008 श्रद्धालुओं का विशाल जत्था रवाना हुआ। जत्थे के हर श्रद्धालु भगवा वस्त्र, तिलक और पटका धारण किए हुए प्रभु के नाम का स्मरण करता दिखा। दोपहर दो बजे जैसे ही मंच से महाआरती की गई, पूरा परिसर ‘जय श्रीराम’ के उद्घोष से गूंज उठा। मंच पर प्रमुख रूप से परम बाबा आश्रम के महंत श्री श्री 1008 त्यागी प्रेमदास जी महाराज, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, नगर विधायक अमर अग्रवाल, बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक, तखतपुर विधायक धरमजीत सिंह, कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव, महापौर पूजा विधानी एवं यात्रा संयोजक एवं समाजसेवी प्रवीणा झा सहित अन्य विशिष्टजन मौजूद थे।

परम बाबा आश्रम के महंत श्री श्री 1008 त्यागी प्रेमदास जी महाराज ने आशीर्वचन देते हुए यात्रियों को प्रभु राम से सच्ची श्रद्धा और सेवा की भावना के साथ जुड़ने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि यह यात्रा केवल शारीरिक नहीं, आत्मिक यात्रा है। इस दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से नारायण नामदेव, प्रदीप शर्मा, प्रफुल्ल शर्मा,जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी,भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक सिंह ठाकुर, सभापति विनोद सोनी समेत अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

सिविल लाइन पुलिस मैदान से 21 एसी बसों में रवाना हुए इस जत्थे के हर पहलू पर बारीकी से ध्यान रखा गया। हर बस में एक टीम लीडर और पांच स्वयंसेवकों की टोली तैनात रही। एंबुलेंस, मेडिकल स्टाफ और सुरक्षा कर्मियों की टीम यात्रा के साथ रवाना हुई। सभी यात्रियों को सुबह से ही आईडी कार्ड, भगवा पटका, जल, प्रसाद, और यात्रा सामग्री वितरित की गई। यात्रियों के स्वागत के लिए मंच को आकर्षक ढंग से सजाया गया था और भगवा ध्वज पूरे मैदान में लहरा रहे थे।

बाक्स
हनुमान जी की आराधना संग शुरुआत

बस में सबसे पहले पवनपुत्र हनुमान की प्रतिमा को आरक्षित सीट पर विराजित किया गया। उनका स्वागत विधिवत पूजन-अर्चन से हुआ। आयोजन समिति के सदस्य रौशन सिंह ने बताया कि यात्रा की आत्मा ही हनुमान जी हैं, जो भक्तों के रक्षक और पथ प्रदर्शक बनेंगे। अतिथियों ने इस दौरान प्रभु श्री राम की प्रतिमा के सक्षम महाआरती कर विधिवत पूजा-अर्चना किया।

बाक्स
संकल्प की शक्ति, नशा त्यागने का निर्णय

इस भव्य यात्रा के दौरान कुछ श्रद्धालुओं ने अपने जीवन में बदलाव का संकल्प भी लिया। संजय वस्त्रकार नामक श्रद्धालु ने बताया कि अयोध्या के दर्शन उनके लिए जीवन का नया अध्याय होंगे और उन्होंने नशा छोड़ने का संकल्प लिया है। इसी तरह रोमेश वर्मा ने कहा कि अब मैं सूर्यादय से पहले उठने का संकल्प लूंगा। मीना सिंह ने कहा कि यह यात्रा मेरे जीवन का कभी न भूलने वाला पल है।

बाक्स
………
शहर विधायक अमर अगवाल ने कहा कि यह बिलासपुर के लिये हर्ष का विषय हैं कि शानदार दूसरा वर्ष शहर एवं अपनों के बीच के रामभक्त के द्वारा यह पुनीत कार्य किया जा रहा है उसके लिये पूरे आयोजन समिति सहित सभी भक्तों को शुभकामनाएं दिया.

बाक्स
प्रवीण झा बोले सेवा और श्रद्धा की यात्रा

यात्रा संयोजक प्रवीण झा ने कहा रामनवमी के इस पावन अवसर पर यह यात्रा न सिर्फ श्रद्धा, बल्कि सेवा और व्यवस्था का प्रतीक है। हमारी टीम ने महीनों की मेहनत से इसे साकार किया है। भक्तों को सम्मान, सुरक्षा और आस्था के साथ अयोध्या पहुंचाना हमारा उद्देश्य है। हम प्रयागराज में गंगा स्नान भी करेंगे।


हर बस में स्वंयसेवक
इस यात्रा में स्वयंसेवक के रूप में प्रमुख रूप से रामप्रताप सिंह,रौशन सिंह,त्रिभुवन सिंह,एके कंठ,रिंकू मित्रा,मुकेश झा,हरिशंकर कुशवाहा, सागर साहू,सनद पटेल, संतोष सिंह,संतोष चौहान, अभिषेक साहू,संजय द्विवेदी,सन्नी गिरी,जयदीप घोष,चन्द्रकिशोर प्रसाद,शौलेन्द्र सिंह,शुभम राय,अशोक पाण्डेय,सूरज कौशिक,अजित पंडित,उचित सूद,राकेश राय,वैनकट नायडू,राजीव अग्रवाल, निभा दास,भाग्य लक्ष्मी,निहारिका त्रिपाठी,नितीन श्रीवास्तव,राजकुमार जैसवानी,योगेश बोले, रुपेश कुशवाहा शामिल हैं यह सभी हर बस में मौजूद हैं।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *