शत्रुघन चौधरी की रिपोर्ट

निगम फैलाए बीमारी और स्वास्थ्य विभाग कर रहा इलाज,,, जनता के स्वास्थ्य को लेकर शासन कितना जिम्मेदार,,,,इस दृश्य को देखकर समझा जा सकता हैं,, बेलतरा क्षेत्र का वार्ड,, एमआईसी मेंबर है पार्षद,,, पूछ रही जनता कब आएगा सुशासन

यह दो तस्वीर देखकर आप समझ सकते हैं कि शासन की मनशा क्या है ,एक तरफ नाली से निकला कचरा का मालवा सड़क पर बिखरा कई दिनों से पड़ा हुआ है ।

जिससे उठती दुर्गंध और मच्छर से लोग बीमार हो रहे हैं ,तो वहीं दूसरी ओर कुछ कदम दूर रामायण चौक पर आप देख सकते हैं मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना की गाड़ी खड़ी हुई है, मतलब साफ है पहले बीमार करने की व्यवस्था उसके बाद उसकी उपचार की व्यवस्था और यह सब जनता के टैक्स से भरपाई की जाती है,

जी हां हम बात कर रहे हैं अरपा पार सरकंडा के चांटीडीह रामायण चौक  की ,हालांकि यह दृश्य लगभग सभी जगह की है,यहां आप देख सकते हैं मेलापारा जाने वाले मार्ग पर नाली का मालवा निकालकर रखा गया है ,निगम की लापरवाही आप देख सकते हैं। कई दिनों से मलवा सड़क पर ही पड़ा हुआ है ,और लगातार बारिश से पूरा मलवा सड़क पर फैल रहा है, बड़ी बात यह है कि उससे उठने दुर्गंध से क्षेत्रवासी परेशान और हलाकान हैं वहीं मच्छर परजीवी जैसे जीवाणुओं से मलेरिया प्लेग और दस्त  जैसी महामारी की आशंका है।

इसकी शिकायत वार्ड पार्षद से भी की गई है उन्होंने जल्द मलवा उठाने आश्वासन दिया है। लोगों का कहना है कि एक तरफ तो शासन उपचार करने मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना की गाड़ी खड़ी करती है तो वहीं दूसरी तरफ नालियों से निकाला कचरा लोगों को बीमार करने रख दिया जाता है, इस प्रकार लोग बीमार होकर वाहन के पास पहुंचते हैं और दवाई लेकर स्वस्थ होते हैं, फिर बीमार होते हैं।

निगम अफसर की लापरवाही के चलते यह हालात हर बार देखने को मिलता है अगर कोई बड़ी  महामारी फैलती है तो इसमें जिम्मेदार कौन होगा यह आप समझ सकते हैं ।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *