



देशी दिवाज ग्रुप ने किया होली मिलन का आयोजन।
देशी दिवाज ग्रुप के द्वारा आज एक निजी होटल मे होली मिलन मनाया गया। जिसकी व्यवस्थापिका सुनैना नायर एवं श्वेता पटेल रही ।कार्यक्रम की थीम “होली के रंग राधाकृष्ण के संग” थी।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अस्तित्व महिला समिति की अध्यक्ष पूजा वर्मा और शैल कश्यप जी रही जिनके करकमलों से दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई। तत्पश्चात सुनैना नायर द्वारा भजन गाया गया जिसमें मैया और कृष्ण की लीला दिखाई गई। मैया की भुमिका श्वेता पटेल द्वारा निभाई गई। ग्रुप की महिलाओं द्वारा फाग गीत गाया गया और राधाकृष्ण के साथ फूलों की होली खेली गई। राधा के वेश में तान्या कश्यप और कृष्ण के वेश में शिखा जांगड़े रही।कार्यक्रम मे पंचुवालटी की विजेता रही।हाउज़ी की विजेता रही। दो मनोरंजक गेम्स की विजेता रही। आखिर में सभी ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएँ दी।कार्यक्रम में युटुबर सुमिता दास जी का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में कुल 50 से अधिक महिलाओं ने हिस्सा लिया।कार्यक्रम का समापन भोज एवं आभार प्रकट व्यवस्थापिकाओं द्वारा किया गया।



