डोला महोत्सव ओडीशा में शहर की बेटियों ने मचाई धूम

नृत्यधारा डांस अकादमी की निर्देशिका आंचल पांडे जो कि अंतरराष्ट्रीय कथक एवं ओडिसी नृत्यांगना है जिन्होनें अपने कला की प्रस्तुति ना ही केवल छत्तीसगढ़ में बल्कि इन्होंने अपनी प्रस्तुति देश विदेश में दी है जैसे मलेशिया, सिंगापुर, जापान, कोरिया, अफ्रीका, अरब, दुबई या कई जगह पर दी है।

नृत्यांगना आंचल पांडे एवं उनके शिष्यों ने चौद्वार कटक उड़ीसा में आयोजित डोला महोत्सव 2025 के उद्घाटन समारोह में कत्थक एवं अर्ध शास्त्रीय नृत्य की प्रस्तुति दी. जिसमे शुरुवात में गणेशा वंदना, शुद्ध कथक, अर्ध शास्त्रीय नृत्य को दर्शाया जो दर्शकों का मन मोह लिया.. इस महोत्सव में देश-विदेश के कलाकारों के साथ ही देश भर के संगीत व सांस्कृतिक प्रेमी शामिल हुए. पूर्वी चंद्रा, अनन्या साव,श्रुति देवांगन,रुचि देवांगन यह सब शहर की बेटियां इस महोत्सव में भाग लेकर सम्मानित हुए| इस महोत्सव में आंचल पांडे को डोला उत्सव युवा प्रतिभा सम्मान 2025 से सम्मानित किया गया इसके लिए वह आंचल पांडेय के ओडिसी गुरू,गुरू गजेंद्र पांडा जी को एवं डोला महोत्सव के चयन समिति को धन्यवाद देते हैं जिन्होने हमें इस महोत्सव में शामिल होने का मौका दिया.

आंचल पांडे अब कला की बारीकियों और घरानो व परंपराओं से सीधी खूबियों को नवोदित कलाकारों के बीच बांटने और उसे एक मजबूत प्लेटफार्म देने के उद्देश्य से नृत्य अकादमी की शुरुआत की है.अकादमी में नवोदित कलाकार की कला और बारीकी सीखने के साथ ही कड़ी मेहनत करना और अपने अंदाज वह अपने दम पर आगे बढ़ने का कोई भी सीख रही है. आंचल बताती है कि डांस एकेडमी के जरिए वह अपनी हुनर और कला को इतना प्रसारित करना चाहती है कि हर एक बच्चा जो नृत्य सीखने के लिए आ रहा है उनमें सभी कलाएं कूट कूट कर भरी हो. इसलिए वह कथक एवं ओडीसी के साथ लोक नृत्य अर्थशास्त्री नृत्य एवं सभी प्रकार के नृत्य से परिचित कराती है.

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *