बिलासपुर, — बिलासपुर शहर के सरकंडा अरपा पार क्षेत्र, जो हाल के वर्षों में तीव्र गति से विकसित हो रहा है, वहाँ सीपत रोड पर प्रसिद्ध जूता ब्रांड “बाँटा” के नए एवं आधुनिक शोरूम का आज भव्य उद्घाटन सम्पन्न हुआ। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित SECL के निदेशक (मानव संसाधन) श्री बिरंचि दास ने रिबन काटकर शोरूम का शुभारंभ किया। उन्होंने शो रूम में रखे विस्तृत जूते चप्पलों और एसेसरीज की तारीफ़ की और कहा कि बाँटा जोकि भारतीयों की जूते चप्पलों में पुरानी पसंद रही है, यहाँ केवल एक जूता नहीं एक इमोशन है और पीढ़ी दर पीढ़ी इस कंपनी के जूते चप्पल को भारतीय पसंद करते आ रहे है ।


बाँटा का यह शो रूम सरकंडा क्षेत्र में पहला और शहर में दूसरा शोरूम है, जिसके खुलने से स्थानीय नागरिकों को उच्च गुणवत्ता वाले फुटवियर अब अपने ही क्षेत्र में सुलभ हो सकेंगे। शोरूम में पुरुषों, महिलाओं और बच्चों के लिए आधुनिक, आकर्षक तथा नवीनतम डिज़ाइन के जूते-चप्पलों की विस्तृत श्रृंखला उपलब्ध कराई गई है।
बाँटा, जोकि दशकों से भारत की विश्वसनीय व लोकप्रिय जूता कंपनी रही है, भारतीय उपभोक्ताओं की पसंद और विश्वसनीयता का प्रतीक बन चुकी है। सरकंडा में इस पहले शोरूम के प्रारंभ होने से न केवल स्थानीय लोगों की जरूरतें पूरी होंगी, बल्कि इस क्षेत्र के व्यापारिक विकास को भी नया आयाम मिलेगा।


उद्घाटन समारोह में बाँटा कंपनी की ओर से आए प्रतिनिधि श्री अमोल सोलंके बिज़नेस डेवलपमेंट मैनेजर एवं श्री संतोष मिश्र एरिया सेलस मैनेजर , शोरूम की प्रोपराइटर श्रीमती जिज्ञासा श्रीवास्तव, डॉ. अंशुल श्रीवास्तव तथा अन्य परिवारजन एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने नए शोरूम की आधुनिकता, बेहतर इंटीरियर और विस्तृत फुटवियर कलेक्शन की सराहना की। प्रोप्राइटर ने बताया कि कि यह उनकी दूसरी शोरूम है ,यह शोरूम सरकंडा वासियों और क्षेत्र की बढ़ती हुई जनसंख्या और ज़रूरतों को देखते हुए उन्होंने बाँटा कंपनी शोरूम खोलने का निर्णय लिया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *