


छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग ने गर्मी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए स्कूल के समय में बदलाव कर दिया है छत्तीसगढ़ में 2 अप्रैल से स्कूल खुल रहे हैं ऐसे में भर्ती गर्मी को देखते हुए शासन ने प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक शाला को सुबह 7:00 से 11:00 तक संचालित करने का निर्णय लिया है तो वहीं हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल को दोपहर 11:00 से 3:00 तक संचालित किया जाएगा

यह निर्देश 2 अप्रैल से 30 अप्रैल तक लागू रहेगा इसके बाद गर्मियों की छुट्टी लग जाएगी देखा जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से तापमान में लगातार तपती गर्मी सामान्य जनजीवन को प्रभावित किया है ऐसे में इस तपिश में बच्चों को समस्या ना हो इसे देखते हुए स्कूल प्रशासन यहां निर्णय लिया है क्योंकि एक महीने तक स्कूल का संचालन होना है लिहाजा सभी स्कूलों को इस निर्देश स्कूल खुलते साथी पालन करना होगा