प्रदेश मीडिया सह प्रभारी फैजान अहमद (सेबू) के निवास पर वक्फ बोर्ड चेयरमैन का हुआ भव्य स्वागत अंबिकापुर प्रवास के दौरान बिलासपुर पहुंचे

केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त, डॉ सलीम राज के बिलासपुर आगम पर शहर के प्रतिष्ठित समाजसेवी जनप्रतिनिधि, मस्जिद के मुतवल्ली गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ,समाज को कैसे विकसित दिशा में ले जाकर देश के विकास में योगदान में कंधे से कंधा मिला कर साथ दे इस स्वागत प्रोग्राम में शामिल होकर डॉ सलीम राज जी ने कहा जब भी बिलासपुर आता हु आप सब से मिल कर बहुत अपना पन मिलता है मूछें बहुत खुशी मिलती है। इस मौके पर वक्फ बोर्ड के सदस्य फैसल रिजवी, हज कमेटी के सदस्य गुलाम रहमान रायगढ़, वहीदुल्ला भाई, यूसुफ हुसैन बंटी भाई, इकबाल हक, मेमन जमात से अनवर शेखानि, यूसुफ रजा बरकाती, सैय्यद इंसान अली,जुल्फिकार भाई, सिकंदर खान, ,, सिकंदर खान, जीशान सिद्दीकी, शाहिद रज़ा, मोपका से गुलाम मोहम्मद, मौलाना मंज़र, सफीक भाई, शाहिद भाई, कोटमी सुनार से डॉ नफीस खा, डॉ नदीम खान, राजू। बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *