द जैन इन्टरनैशलनल स्कूल में 21वाँ ‘ग्रेजुएशन डे का गौरवशाली आयोज

द जैन इन्टरनैशनल स्कूल की गौरवशाली परम्परा के प्रतीक ‘ग्रेजुशन डे’ का भव्य आयोजन हुआ। विद्यालय की निर्देशिका श्रीमती अनिता अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य श्री अभिषेक नायडू ने किया। इस अवसर पर प्रधान अध्यापिका डॉ. मीना गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित थीं।

यह कार्यक्रम के. जी. टू के विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया जाता है। वे पूर्व प्राथमिक कक्षा से प्राथमिक कक्षा में जाते हैं। इस अनूठे आयोजन में नन्हें विद्यार्थी गाऊन पहने, कैप लगाए और ग्रेजुएशन की डिग्री लिए अत्यंत प्रभावशाली दिखते हैं।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अपना उ‌द्बोधन देते हुए विद्यालय की निर्देशिका श्रीमती अनिता अग्रवाल ने कहा-बच्चों के सर्वागिण विकास के लिए विद्यालय सदैव प्रयासरत है। इसके लिए हम अत्याधुनिक शिक्षा पद्धति, शिक्षण संसाधन एवं शिक्षण विधि का प्रयोग करते हैं। बच्चों ने शिक्षा का एक स्तर पार कर लिया है। उसके उज्जवल भविष्य की हम कामना करते हैं।

अध्यक्षीय संभाषण में प्राचार्य श्री अभिषेक नायडू ने संबोधित करते हुए कहा कि ‘अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि आज आप गर्व का अनुभव करें कि जो नवजात शिशु आपके हाथों में आया था आज उसके हाथ में ग्रेजुएशन डे की डिग्री है। विद्यालय ने प्रयास किया है कि विद्यार्थी सीखते हुए आने वाला चुनौतियों का सामना करने में सक्षम हो।”

इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों की विशेषता बताते हुए उन्हें डिग्री प्रदान की गई। कार्यक्रम में अभिभावकगण एवं आमंत्रित अतिथि बड़ी संख्या में उपस्थित थे। विद्यालय प्रबंधन ने सभी ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed