मेजर लीग बेसबॉल ( MLB CUP) चैंपियनशिप 2024 का हुवा उद्धघाटन
मेजर लीग बेसबॉल एमएलबी कप बेसबॉल 2024 बेंगलुरु पदुकोण द्रविड़ क्रिकेट अकादमी में दिनांक 19 जून से 24 जून 2024 तक बेंगलुरु सिटी में आयोजित होने वाली है जहा पूरे इंडिया से 16 टीमें भाग ले रही है और इन 16 टीमों को 4 ग्रुप मे बाट दिया गया है जिसमे ग्रुप 2 मे बिलासपुर बेसबॉल ब्रेवर्स ,बैंगलोर कार्डिनल्स , पुणे एस्ट्रोस ,दिल्ली डोड जर्स टीम है ये सभी की टीम ने रीजनल अराउंड में क्वालीफाई करके फाइनल राउंड फाइनल चैंपियनशिप के लिए अपनी जगह सुनिश्चित जहा इनका मुकाबला एकदूसरे से होगा और रैंकिंग के आधार पर अगले राउंड मे पहुंचेंगे कल होने वाले मुकाबले मे बिलासपुर ब्रेवर्स का पहला मैच पुणे एस्ट्रोस के साथ खेला जायेगा और दूसरा मैच दिल्ली डोड जर्स के साथ खेला जौएगा छत्तीसगढ़ बेस बॉल संघ की महासचिव सुश्री मिताली घोष ने बताया की वही पिछले वर्ष भी बिलासपुर बेसबॉल की टीम ने एलपीयू में हुई एमएलबी का फाइनल्स में भाग लिया था इस वर्ष हो रहे एमएलबी का फाइनल्स में बिलासपुर बेसबॉल की टीम पिछले वर्ष से और भी ज्यादा मजबूत है जिससे उनके जीतने के चेस ज्यादा है और मेडल की उम्मीद की जा रही है छत्तीसगढ़ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के व्यायाम शिक्षक श्री अख्तर खान की बिलासपुर बेसबॉल टीम के हेड कोच के रूप में नियुक्त हुए हैं वही टीम मे सामिल अभीतेज प्रताप यादव , अविराज पैकरा, संदीप चेस्कर ,सत्यप्रकाश बंजारे ,आदित्य पटेल ,सुयश कशोर कनेकर , शान नायडू ,अलोक यादव ,पी मुक्तेश ,सोनाली ध्रुव ,परिधि चौहान ,प्रिंस सोनी एवं सहायक कोच लखन लाल देवांगन है टीम मे खिलाड़ी अलग अलग स्कूल जैसे छत्तीसगढ़ उच्च माध्य स्कूल ,संदीपनी पब्लिक स्कूल ,नेशनल इंग्लिस मेडियम स्कूल ,मोहनती इंग्लिश स्कूल ,जे के नेशनल स्कूल ,सेंट फ्रांसिस स्कूल ,के पी एस कोनी स्कूल , सेंट जोशेप स्कूल, फेरी क्वीन स्कूल आदि स्कूल के बच्चे है खिलाड़ियों के उनके अच्छे प्रदर्शन के लिए आशीर्वाद दिया
छत्तीसगढ़ बेसबॉल के अध्यक्ष पूर्व विधायक शैलेश पांडेय ने खिलाड़ियों को कीट वितरण किया व उनके अच्छे प्रदर्शन के लिए आशीर्वाद दिया वही सीनियर खिलाड़ी अंकुर रजक, संदीप गाहिरे ,नेहा यादव , अविनाश केशरी ,योगेंद्र यादव,विकास यादव आदि ने हर्ष व्यक्त किया और टीम के अच्छे प्रदर्शन कर मैडल की उम्मीद जताई ।