



मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने भगत सिंह राजगुरु सुखदेव बलिदान दिवस पर शहीद चौक भगत सिंह के प्रतिमा स्थल राष्ट्रीय एकता अंखडता आपसी प्रेम के सन्देश दिय
महापौर जीवर्धन चौहान, सभापति डिग्री साहु ,श्याम गुप्ता, दीपक डोरा,कमल शर्मा, चिंटू साबरी के मुख्य आथित्य दीप जलाकर पुष्प अर्पित कर एकता राष्ट्र प्रेम के सन्देश दिया
वर्तमान देश के हालात में भगत सिंह चंद्रशेखर आजाद अशफाक उल्ला खान जैसे महान क्रांतिकारी की जरूरत…. श्याम गुप्ता
नफरत फैलाने वालों के षड्यंत्र रचने वालो को सफल होने नहीं देंगे… चिंटू साबरी
रायगढ़ / मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के द्वारा भगत सिंह राजगुरु सुखदेव बलिदान दिवस पर महापौर जीवर्धन चौहान, डिग्री साहू सभापति नगर निगम ,नागरिक सुरक्षा सेवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संस्थापक रेन्शी श्याम कुमार गुप्ता, भगत सिंह ब्रिग्रेड संगठन के कमल शर्मा, शहीद चौक समिति समाजसेवी दीपक डोरा जी ,संभाग विभाग मुस्लिम राष्ट्रीय मंच सैय्यद इफ्तेखार चिंटू साबरी के मुख्य आतिथ्य में शहीद चौक भगत सिंह जी के प्रतिमा स्थल विनम्र श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई जिसमें सर्वप्रथम मुख्य अतिथियों द्वारा दीप जलाकर पुष्प अर्पित कर भारत माता की जय, भगत सिंह जी अमर रहे,चंद्रशेखर आजाद जी अशफाक उल्ला खान अमर रहे,राजगुरु सुखदेव अमर रहे के नारे के देशभक्ति माहौल से राष्ट्रीय एकता अंखडता विकास शीलता के सन्देश में महापौर जीवर्धन चौहान सभापति डिग्री साहू जी ने मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के सभी पदाधिकारियों सदस्यों को ऐसे देशभक्ति आयोजन के लिए धन्यवाद सन्देश दिया वहीँ नागरिक सुरक्षा सेवा संगठन के संस्थापक रेन्शी श्याम गुप्ता ने कहा आज ये पवित्र बलिदान दिवस पर देश के हालात से ये जरूर लगता है कि मेरे देश को चंद्रशेखर आजाद, भगतसिंह, अशफाक उल्ला खान, राजगुरु सुखदेव जैसे महान जूनूनी पागल देशभक्त क्रांतिकारियों की जरूरत है जिनके देशभक्ति संदेश में राष्ट्रभक्ति, आपसी एकता प्रेम, नफरत फैलाने वालों के विरोध करते हुए देश में चल रहे धर्म जाति भेदभाव अलगाव वाद की गन्दीराजनीति से देश को निजात दिलाने रहे और मैं मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के सम्भाग पदाधिकारी मेरे परम् शिष्य देशभक्त सैय्यद इफ्तेखार चिंटू साबरी के साथ साथ रायगढ़ जिले के सभी पदाधिकारियों को धन्यवाद दिल से सैल्यूट करता हूँ ऐसे देशभक्ति संदेश से सर्वसमाज को एक सूत्र में बांधने के कार्य कर रहे हैं वही समाज सेवी समाजसेवी कमल शर्मा ने मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के देशभक्ति पहल के स्वागत करते हुए हर सम्भव सहयोग करने की इक्छा व्यक्त की मुस्लिम राष्ट्रीय मंच संभाग पदाधिकारी नेतृत्व चिंटू साबरी सैय्यद इफ्तेखार ने कहा कि हम रायगढ़ जिले के पदाधिकारियों सदस्यों के साथ आप सभी महोदय के साथ लेकर देशहित सर्वसमाज हित के लिए कार्य करेंगे नफरत फैलाने वालों के हमेशा विरोध करते हुए समाज को देश से जोड़ने की प्रयास हमारी होगा यह गरिमामय बलिदान दिवस अवसर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच छात्र व मदरसा प्रकोष्ठ रायगढ़ विभाग सयोंजक सैय्यद इफ्तेखार चिंटू साबरी,, जिला सयोंजक रहमान खान, जिला सह सयोंजक हैदर खान, राजा, कोषाध्यक्ष नियाज खान, एवं युवा देशभक्त नेता ज्ञान सिंह जी उपस्थित थे l

