
नगरीय निकाय चुनाव के लिए तैयारी तेज हो गई है वार्डों में उम्मीदवार की तलाश शुरू हो गई है सभी पार्टी ऐसा उम्मीदवार चाहती है। जिसका जीत सुनिश्चित हो और जो वार्ड के विकास के लिए काम करें, वार्ड क्रमांक 59 सहिद मंगल सिंह पांडे वार्ड में तो समस्याओं का अंबार है। वार्ड वासियों की माने तो यहां कांग्रेस के महेंद्र नेताम पार्षद के कार्यकाल में किसी प्रकार का काम दिखाई नहीं देता है, यहां के लोगों के अनुसार इस बार भाजपा के पार्षद की मांग हो रही है क्षेत्र की सुनीता जगत का नाम प्रमुखता से सामने आ रहा है ।महिला बाहुल्य क्षेत्र में लोगों का कहना है की सुनीता को पार्षद बनाया जाता है तो क्षेत्र का विकास तेजी से होगा क्योंकि यह वार्ड बीजेपी समर्थक लोगों की है महिलाओं की संख्या अधिक होने के चलते महिलाओं को महिला पार्षद ही की मांग उठ रही है इसी कड़ी में भारत नेशन के संवाददाता रवि तिवारी और शत्रुघ्न चौधरी ने पार्षद प्रत्याशी सुनीता जगत से चर्चा की और क्षेत्र की समस्या विकास और जीत की संभावना पर चर्चा की प्रस्तुत है संवाददाता रवि तिवारी के साथ शत्रुघ्न चौधरी और भावी भाजपा पार्षद प्रत्याशी सुनीता जगत के बीच।
