> रात्रि में घर अंदर घुसकर छेडखानी कर आरोपी हुआ था फरार।

> मुक्तिधाम में छिपे रहे आरोपी को 08 घण्टें के भीतर किया गया गिरफ्तार।

नाम आरोपी :-

(1) शिवा वर्मा पिता स्व० गया प्रसाद वर्मा उम्र 25 वर्ष निवासी मुक्तिधाम के आगे मधुबन रोड नारियल कोठी दयालबंद थाना कोतवाली जिला बिलासपुर (छ.ग.) मुक्तिधाम के आगे मधुबन रोड़ नारियल

कोठी दयालबंद थाना सिटी कोतवाली बिलासपुर के द्वारा दिनांक 24.07.2024 को थाना उपस्थित आकर लिखित शिकायत पेश की दिनांक 23.07.2024 को रात्रि में खाना खाकर अपने पति एवं बच्चे के साथ अपने कमरे का दरवाजा बंद कर दरवाजा को रस्सी से कड़ी में बांध कर दोनो पति पत्नि बच्चे को लेकर जमीन में सो गये थे कि रात्रि 12.30 बजे करीबन मोहल्ले का शिवा वर्मा उसके घर का दरवाजा खोलकर रात्रि में घुस कर उसका इज्जत लूटने के नियत से पहने कपडे को उपर उठा कर जांघ को छु रहा था जिससे निंद खुलने पर देखी व अपने पति को जगाई प्रार्थीया का पति बाहर चिल्लाने निकला तो आरोपी शिवा वर्मा घर से निकल कर भाग गया कि लिखित शिकायत पर अप.क.-305/24 धारा 331 (2), 331 (6), 74 बीएनएस का अपराध पंजिबद्ध कर विवेचना में लिया गया थाना प्रभारी कोतवाली के नेतृत्व में आरोपी टीम गठित कर आरोपी शिवा वर्मा को विधिवत् गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *