आर्यन फ़िल्म की अवेयरनेस फ़िल्म ” माय करियर माय चॉइस ” का पोस्टर विमोचन किया छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने

आर्यन फ़िल्म लगातार समाजिक मुद्दे पर लोगो को जन जागरूक करने के लिए अवेयरनेस फिल्म बना रही है इसी कड़ी मे बिलासपुर के भूतपूर्व कलेक्टर श्री अवनीश शरण ( आई ए एस ) के मार्गदर्शन मे ” माई करियर माई चॉइस ” अवेयरनेस शार्ट फ़िल्म बनाई हैं जिसका पोस्टर लॉन्चिंग छत्तीसगढ़ उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव के हाथो हुआ उस समय टीम के तरफ से आर्यन फ़िल्म के डायरेक्ट रामा नन्द तिवारी, एक्टर दीपक दुबे और टीम मेंबर सीमा वर्मा उपस्थिति थी / इस फ़िल्म मे दिखाया गया कि आज के डिजिटल युग मे कॉलेज डिग्री के साथ, अन्य बहुत से करियर ऑप्शन ( जैसे यूट्यूबर ) हैं जिसमे बच्चे अपने रूचि के अनुसार करियर बना सकते हैं / फ़िल्म मे मुख्य भूमिका मे अखिलेश पाण्डेय, आरती पाण्डेय, दीपक दुबे, सोनल दुबे, अमित शुक्ला हैं DOP पप्पू ठाकुर और मनहरन सिंह, मेकअप मैन राम अवतार और एडिटिंग हेमू साहू ने किया /

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *