♦️ श्री हनुमान जयंती के अवसर पर धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाने के नियत से किये थे बलवा कारित।

♦️ आरोपी के कब्जे से फरसा किया गया जप्त।

♦️ आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय किया गया पेश।

♦️ पूर्व में हो चुके हैं अन्य आरोपी गिरफ्तार प्रकरण के फरार अन्य आरोपियों की पतातलाश जारी

नाम आरोपी
अमन सोनकर पिता स्व. ओमप्रकाश सोनकर उम्र 22 वर्ष साकिन दयालबंद थाना सिटी कोतवाली।

प्रार्थी शिवराज यादव पिता बहारिक यादव उम्र 21 वर्ष निवासी रानी दुर्गावती वार्ड क. 58 पटेल मोहल्ला खमतराई ने थाना सरकंडा आकार रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनाक 23.04.2024 के शाम करीब 07.00 बजे हनुमान जयंती के अवसर पर भोग प्रसाद लेने अपने साथियों के साथ निकला था। हुण्डई चौक के पास रिवर व्यू तरफ जाने वाले रोड पर एक मिनी ट्रक में डीजे लगाकर करीब 25-30 लोग फिल्मी गाना बजाते हुये रास्ता घेरकर नाच रहे थे। हाथ में फरसा रखे थे जो अपने साथियों के एक दूसरे के पीठ पर चकड़कर रास्ता घेरकर हिन्दू देवी देवताओं को अश्लील गाली गलौथ करते हुये हिन्दू धर्म के लोगों के धार्मिक भावनाओं को भड़काते हुये लोगों को रास्ता पार करने नहीं दे रहे थे । तथा लोगों से वाद-विवाद कर आम लोगों को हथियार दिखाकर डरा धमका रहे है। जिसमें इसब अली, जाबाज बली, आफिस खान, सुधीर बेलदार शाहरूख अमन सोनकर, को जानता पहचानता हूं। प्रार्थी के उक्त रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये घटना की सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई ।थाना प्रभारी सरकण्डा निरीक्षक तोप सिंह नवरंग के नेतृत्व में टीम बनाकर आरोपियों की पता तलाश कर आरोपी शाहरूख खान व अन्य को दिनांक 09.05.2024 को गिफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। प्रकरण में अन्य आरोपीगण घटना के बाद से फरार थे जिनकी पतासाजी की जा रही थी कि आज दिनाक 16.05.2024 को मुखबीर से सूचना मिला कि आरोपी अमन सोनकर अपोलो चौक के पास घूम रहा है। उक्त सूचना पर टीम तत्काल मौके पर भेजा गया, जहां आरोपी अमन सोनकर की घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिनके कब्जे से धारदार फरसा जप्त कर आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed