शुक्रवार, सुबह 8 बजे लगभग 300 सुहागिन महिलाओं द्वारा सामूहिक कुमकुम पूजा किया गया. कुमकुम पूजा रेल्वे परिक्षेत्र के बालाजी एवं राम मंदिर के नारायणन पंडित के द्वारा दक्षिण भारती पद्धति में विधि-विधान से किया गया. कुमकुम पूजा के बाद पूजा किये गये सभी सुहागिन महिलाओं को समिति के तरफ से फलदान वितरण किया गया. सुहागिन महिलाओं को मुख्य अतिथि महापौर पूजा विधानी जी के द्वारा सभी सुहागिन महिलाओं को फलदान दिलवा गया. सुहागिन महिलायें माताजी से अपना सुहाग की रक्षा एवं परिवार की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की और आशीर्वाद प्राप्त की. समिति ने पूजा किये सभी सुहागिन महिलाओं और परिवार के सदस्यों के लिए महाप्रसाद भोजन वितरण किये. लगभग 1300 श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद भोजन ग्रहण किये.

बिलासपुर, श्री मरीमाई माता पूजा उत्सव का 19 वां वर्ष है और इस वर्ष का माताजी का स्थापना का छठवां दिन है. यह पूजा उत्सव बड़े धूमधाम, हर्षोउल्लास एवं आनंदमय वातावरण में रेल्वे परिक्षेत्र कंस्ट्रक्शन कालोनी, दुर्गा पंडाल में मानाया जा रहा है. शुक्रवार शाम को दुर्गा माताजी का स्वरूप बनाया गया है. शाम 8 बजे विधि-विधान से पूजा, अर्चना एवं आरती किया गया है. शनिवार के शाम को काली माताजी के स्वरूप का दर्शन होगा. शनिवार के दिन पूजा उत्सव का शाम का दर्शन का अंतिम दिन होगा. शाम को पूजा पंडाल में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है. जिसमें अधिकांश महिलायें रहती है.

बिलासपुर, पूजा उत्सव के अध्यक्ष विजय सिंह एवं सचिव मनोहर राव जी ने बताया है कि शुक्रवार के शाम को दुर्गा माताजी के स्वरूप का पूजा, अर्चना एवं आरती किया गया है। माताजी के चेहरे के आकृति को बनाने के लिए खड़पुर से लाये मिट्टी के घड़े में गीले हल्दी के लेप को चढ़ाया जाता है. खड़गपुर से आये मुख्य पुजारी जी माताजी के आकर्षण रूप देते हैं. 11 मई दिन रविवार को सुबह 10 बजे महाकुंभ पूजा किया जावेगा. महाकुंभ पूजा का मुख्य विशेषता ये है कि माताजी के स्थापना के बाद माताजी के लिए जो भोग सुबह शाम लगता है. इसमें कुछ कमी नहीं हो जाय उस कमी की पूर्ति के लिए महाकुंभ पूजा किया जाता है. महाकुंभ पूजा के लिए 21 प्रकार का पकवान बनाया जाता है और लगभग 5 किंवटल चावल, सांभर, सब्जी एवं अन्य सामग्री का पकवान बनाकर माताजी के सामने अर्पित किया जाता है. महाकुंभ पूजा, अर्चना एवं आरती के बाद महाकुंभ पूजा में आये हुए सभी श्रद्धालु महाप्रसाद भोजन अन्नदान ग्रहण करते हैं. इस महाकुंभ पूजा के लिए कई श्रद्धालु राशन सामग्री दे रहे है. किसी भक्तजन को इस महाकुंभ पूजा हेतू सामग्री देना चाहते हैं तो डोनेशन काउण्टर में जमा करवा सकते हैं. महाकुंभ पूजा के बाद 11 मई दिन रविवार के शाम 6:30 बजे डबली बाजा, ताशा बाजा एवं कई प्रकार के फाटखों के साथ माताजी का भव्य शोभा यात्रा के साथ लोको कालोनी में स्थित त्रिपुरी सुंदरी मरीमाई माता मंदिर में विसर्जन किया जावेगा।

दुर्गा माताजी के पूजा आरती के बाद लक्की कूपन ड्रा मुख्य अतिथि पार्षद गणेश रजक, भाजपा रेल्वे मंडल महामंत्री श्रीमती नीरजा सिन्हा एवं रेल्वे डिप्टी सी.सी.एम कौशिक मित्रा जी के द्वारा निकाला गया है। लक्की कूपन ड्रा में किस्मत महिलाओं को माताजी के आशीर्वाद स्वरूप साड़ी दिया गया है जिसमें श्रीमती एम लक्ष्मी, श्रीमती गायत्री बाई, श्रीमती शशि बाई को आशीर्वाद प्राप्त हुआ। साड़ी के सौजन्यकर्ता श्रीमती जी कांता रत्नम द्वारा दिया गया है।
लक्की कूपन ड्रा के बाद आये सभी श्रद्धालुओं को महाभोग खीर वितरण किया गया है। महाभोग के सौजन्यकर्ता कांट्रेक्टर छत्तीसगढ़ इलेक्ट्रिकल बोर्ड के अनुराग तिवारी जी एवं गौरी शंकर जी के द्वारा दिया गया है।

यह भव्य पूजा उत्सव को सफल करने के लिए श्री माता पूजा उत्सव समिति के पदाधिकारीगण एवं सदस्यगण जिसमें सर्वश्री विजय सिंह, मनोहर राव, प्रकाश यादव, बी ईश्वर राव, जे गोवर्धन राव, बी श्रीराममूर्ति, कोटा रामाराव, पी डी राव, ए कृष्णा राव, जी श्रीनिवास राव, के रवि, डॉ अजय सिंह, संदीप दास, जगन्नाथ राजू, व्ही मधुसूदन राव, सुमन गुहा, सुनील उपाध्याय, व्ही श्रीनिवास राव, मुकेश राव, राहुल सिंह, टी श्रीनिवास राव, आर व्ही स्वामी, जी रविकन्ना, एस व्ही रमन्ना, पी धर्मा राव, एल राजुलू, जी आदिनारायण, जी शंकर राव, के रामाराव, पी नारायण राव, आर गोविंद राव पटनायक, जी वेनुबाबू, आर श्रीनिवास राव, एम रामुलु, बी वेंकेंट रमना, एल सतीश, डब्बू राव, बी लक्ष्मण, जी व्ही एन नर्सिंग मूर्ति, संदीप, ए सत्यनारायण, जी तरुण कुमार, जी नवीन कुमार, जी साईं किरण, भास्कर, श्रीनु, प्रवीण, टी रवि, दुर्गा राव, रवि, दीपक, अनिल उरांव, राहुल महंती एवं अन्य सदस्यगण इस आयोजन को सफल करने में सफल भूमिका निभा रहे हैं।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *