







सेन समाज जागरूकता के साथ संगठित रूप से आगे बढ़ रहा है तोखन साहू ,,सेन समाज का समस्त क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान- त्रिलोक चंद्र श्रीवास, सेन समाज भारतीय संस्कृति का एक महत्वपूर्ण अंग है, सेन समाज की गौरवशाली परंपरा है , समाज को जब अवसर मिला है तब सेन समाज ने सामाजिक, समस्त क्षेत्र में अपना योगदान इस देश और समाज के लिए दिया है, मुझे खुशी इस बात की है कि हमारे मुंगेली जिला या बिलासपुर लोकसभा में पूरे छत्तीसगढ़ में सेन समाज सर्वाधिक रूप से संगठित होकर आगे बढ़ रहा है, इसके लिए मैं प्रांत अध्यक्ष भाई त्रिलोक श्रीवास जी को बधाई देता हूं एवं उनके मांग पर समाज मुंगेली सामुदायिक भवन के लिए 10 लख रुपए देने की घोषणा करता हूं ,,यह बातें मुंगेली में जिला सर्वसेन समाज के द्वारा आयोजित संत शिरोमणि श्री श्री 1008 श्री सेन जी महाराज की जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे केंद्रीय मंत्री एवं बिलासपुर सांसद श्री तोखन साहू ने व्यक्त किये, इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सर्वसेन समाज छत्तीसगढ़ के प्रांत अध्यक्ष एवं कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास ने कहा कि सेन समाज का हजारों वर्षों से भारतीय इतिहास, भारतीय संस्कृति में अभूतपुर योगदान रहा है जब-जब समाज को अवसर मिला है समाज ने अपना सर्वस्व देश और राष्ट्र के लिए समाज के लिए समर्पित किया है, अखंड भारत के प्रथम सम्राट महापद्मनंद हो भारत देश के दो बार प्रधानमंत्री रहे गुलजारीलाल नंदा हो या भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर जी हो ऐसे सैकड़ो सामाजिक विभूतियों ने देश के लिए अपना सर्वस्व योगदान दिया है ,,आज पूरे छत्तीसगढ़ में समाज संगठित है जागरुक है सामाजिक लोगो के साथ सामाजिक रूप से कहीं भी अब कोई भी अपमानजनक व्यवहार नहीं हो सकता यदि होगा तो 24 घंटे के अंदर उसका जवाब दिया जा सकता है, आज समाज के लोग शिक्षा को मूल मंत्र मानकर अन्य क्षेत्रों में भी परचम लहरा रहे हैं या अत्यंत खुशी की बात है,, समाज को भी और आगे जाना है अभी तो यह शुरुआत है प्रदेश की सरकार में समाज को पर्याप्त महत्व मिलना चाहिए और सामाजिक लोगों को प्रतिनिधित्व प्रदान करें ऐसी मैं आपसे मांग करता हूं, कार्यक्रम के अति विशिष्ट अतिथि स्थानीय विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री पुन्नू लाल मोहले ने कहा कि सेन समाज उनका अपना समाज जैसा लगता है वह हमेशा समाज के सुख-दुख में खड़े हैं, और जिला अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष उनके करीबी रिश्ते नाते हैं आज के भव्य कार्यक्रम में बधाई देता हूं एवं सामुदायिक भवन के लिए 10 लाख रुपए देने की घोषणा करता हूं ,समाज के सुख-दुख में कभी भी कोई जरूरत पड़े तो मैं आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहूंगा, नगर पालिका के अध्यक्ष श्री रोहित शुक्ला ने कहा कि सेन समाज जो आदेश करेगा वह शिरोधारी रहेगा सेन समाज मिलनसार सनातनी एवं राष्ट्रभक्त समाज है, इनका सहयोग करके मैं अपने आप को धन्य समझूंगा ,इस अवसर पर कार्यक्रम को जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकांत पांडे जनपद अध्यक्ष ठाकुर जिला भाजपा अध्यक्ष श्री दीनानाथ केसरवानी बिलासपुर संभाग अध्यक्ष श्री सुरेंद्र श्रीवास जिला अध्यक्ष रामकुमार श्रीवास कवर्धा जिला अध्यक्ष श्री मनहरण श्रीवास प्रदेश महासचिव राजू श्रीवास, तहसीलदार सुश्री रितु श्रीवास ने भी संबोधित किया कार्यक्रम का स्वागत भाषण जिला अध्यक्ष एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष डॉ राजू श्रीवास् , कार्यक्रम का संचालन संभागीय कोषाध्यक्ष पत्रकार श्री संतोष श्रीवास् ने किया, कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन सर्वसेन समाज नगर अध्यक्ष गोलु श्रीवास ने किया इस अवसर पर श्री रमेश श्रीवास मोहन श्रीवास सीताराम श्रीवास रूपेंद्र श्रीवास विनोद श्रीवास अनिल श्रीवास आनंद श्रीवास सूरज श्रीवास मेला राम श्रीवास भावेश श्रीवास संजय श्रीवास डॉक्टर सुषमा जी संभागीय सचिव चंद्रमणि श्रीवास सुमित श्रीवास बसंत श्रीवास नवीन श्रीवास गोरेलाल श्रीवास राजकुमार श्रीवास बबलू श्रीवास भाजपा नेता नरोत्तम श्रीवास डॉ श्रीवास चंद्रेश श्रीवास नवीन श्रीवास लक्ष्मी श्रीवास निखिल श्रीवास विकास श्रीवास लोकेश श्रीवास नरेंद्र श्रीवास सोनू श्रीवास मनोहर श्रीवास संजय नानू श्रीवास किशन श्रीवास शुभम श्रीवास लाल श्रीवास आनंद श्रीवास सुरेश श्रीवास डाकेश्वर श्रीवास मेघराज श्रीवास भास्कर शिवा’एस पिंटू श्रीवास सोनू श्रीवास वार्ड के पार्षद मंडल अध्यक्ष सोमेश बाजपेई फौजी श्री साहू दरबारी यादव सहित सेन समाज के हजारों महिला पुरुष उपस्थित थे, इस अवसर पर सर्वसेन समाज के जिला अध्यक्ष डॉ राजीव श्रीवास् नगर अध्यक्ष गोलु श्रीवास के नेतृत्व में डीजे धूमiल के साथ भव्य बाइक रैली भी निकलi गया एवं समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं अधिकारियों एवं अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले ने लोगों का प्रदेश अध्यक्ष सर्वसेन समाज श्री त्रिलोक श्रीवास एवं अन्य पदाधिकारी के द्वारा स्मृति चिन्ह प्रमाण पत्र साल श्री फल से सम्मानित किया गयाll





