

गडरियों ने दिया यीशु के जन्म का शुभ संदेश
क्रिसमस पर्व के उत्साह एवं आनंद में शराबोर संपूर्ण मसीही समाज प्रभु यीशु के जन्मोत्सव को बड़े उमंग और उत्साह के साथ मनाते हैं । पूरे दिसंबर माह में क्रिसमस से संबंधित अनेकों कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं जो सभी चर्चों में उल्लास पूर्वक मनाएं जाते हैं ।
सीएमडी चौक चर्च ऑफ़ क्राइस्ट में पास्टर सुदेश पॉल समूह द्वारा , जवान सभा ने 20 दिसंबर संध्या 5:00 बजे से मंगला चौक ,भारतीय नगर ,जरहाभाटा , डीपूपारा, तारबहार, रेलवे क्षेत्र , सिरगिट्टी , तोरवा , राजकिशोर नगर , आदि क्षेत्रों में भ्रमण कर यीशु के जन्म से संबंधित शुभ संदेश दिया।
22 एवं 23 तारीख को चर्च के सदस्यों द्वारा गडरिया दल निकाला जाएगा । जो नगर भ्रमण कर यीशु के जन्मोत्सव का संदेश देंगे वाद्य यंत्र, गिटार ,ढोल ताशा , ढोलक ,खंजरी आदि के साथ मसीही गीत, झूमो नाचो खुशी से आज यीशु पैदा हुआ है – ले लिन्हा ख्रीस्ट अवतारा मनाओ खुशी – आया है यीशु आया है मुकत ले साथ आया है – आदि गीतों के साथ जवान झूमते नाचते गाते नजर आए, सभी घरों में मसीही विश्वासियों ने गडरिया दल का स्वागत किया , स्वादिष्ट जय केदार पकवान परोसे गए, गीतों के माध्यम से यीशु का जन्म क्रिसमस का पैगाम का शुभ संदेश दिया गया।
प्राचीन काल में सबसे पहले कैरल सिंगिंग यीशु के जन्म के समय आज से 2024 साल पहले , जब यीशु का जन्म जेरूसलम के बैतलहम नगर के गौशाला में हुआ था ,,तब आकाश में स्वर्ग दूतों का दल यह गीत गाया , कि आकाश में परमेश्वर की महिमा और पृथ्वी पर उन मनुष्यों पर जिनसे ईश्वर प्रसन्न है , शांति हो। रात्रि में गडरिये मैदान में अपने पशुओं के झुंड की रखवाली कर रहे थे , तब स्वर्ग दूत प्रकट होकर उन्हें यीशु के जन्म का शुभ संदेश दिया। कि आज दाऊद के नगर में तुम्हारे लिए एक उद्धारकर्ता जन्म लिया है और यही प्रभु यीशु है । तब से गडरिया दल के रूप में मसीहों द्वारा यीशु के जन्म का शुभ संदेश घर-घर दिया जाता है।
गडरिया दल में इनकी सहभागिता रही – शामुएल वालेस, राहुल जॉन, मुकेश पॉल , प्रवीण जैसल, गोल्डी कुमार राकेश पॉल , अविनाश दास, विवेक मसीह , अमित सिंह, ज्वॉयस प्रकाश , अनिमेष, अनिकेत प्रकाश , विवेक पॉल अमन तॉती, ज्योति मसीह, शोभा वालेस ,नम्रता दास, रूबी कुमारी, जोसपीन मसीह, रेणुका अब्राहम, खुशबू डेनियल, सिम्मी बारी, निकिता पॉल , स्वाती डेनियल , जेनिफर पॉल, निवेदिता पॉल , पास्टर सुदेश पॉल ,आदि उपस्थित रहे ।
क्रिसमस ट्री कार्यक्रम 22 को
———————————+———————-+—-
क्रिसमस ट्री कार्यक्रम में 12 वर्ष से छोटे बच्चों को ईनाम दिया जाता है । सबको चर्च की ओर से सुंदर आकर्षक मनभाऊ ईनाम , सेंटा क्लास , द्वारा वितरण होता है। यीशु के जन्म , जीवन और उनके आश्चर्य कर्मों का बखान किया जाता है । गीत , कोरस , एक्शन सॉन्ग , के माध्यम से बच्चों को उत्साहित किया जाता है । क्रिसमस ट्री का इनाम पाकर बच्चे बहुत ही खुशी और आनंद से झूम उठते हैं।
क्रिसमस पर्व 25 को क्रिसमस का पावन पर्व 25 दिसंबर को सारे जगत में मसीही धर्मावलंबी आनंद के साथ मनाते हैं । चर्च ऑफ़ ख्राईष्ट तारबहार में सुबह 10:00 बजे से आराधना प्रारंभ होगी । इसके संचालक मुकेश पॉल , उपदेश पास्टर सुदेश पॉल द्वारा दिया जाएगा । सेवक गण ----अरविंद कुमार , राकेश पाल अनूप लवंग , और अजय सिंह होंगे । क्रिसमस में उपस्थित सभी सदस्यों को केक वितरण किया जाएगा। पास्टर सुदेश पॉल


