











राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ जिला बिलासपुर की बहनों ने विधि विधान से की हरितालिका तीज व्रतकथा एवं व्रत पूजा
अखंड सुख सौभाग्य का व्रत हरितालिका तीज का व्रत ब्राह्मण समाज की बहनों ने अपने-अपने क्षेत्र में सामूहिक रूप से पूरी विधि विधान से पूजा अर्चना की ऐसी मान्यता है कि भोलेनाथ शिव एवं माता पार्वती के विवाह के उपलक्ष में यह व्रत रखा जाता है सोलह सिंगार कर ठेठरी, खुर्मी गुजिया , की मिठास को सभी में बांटा 36 घंटे का यह व्रत महिलाएं बहुत ही विधि विधान एवं खुशहाली से मनाती हैंजिस की समाज की सभी बहनों ने राष्ट्रीय प्रभारी प्रतिभा पांडे,संभाग प्रभारी मीनू दुबे, जिला बिलासपुर की अध्यक्ष अर्चना तिवारी,सचिव शशि प्रभा पांडे, कोषाध्यक्ष संजना मिश्रा, रश्मि शुक्ला, संगीता शर्मा,लता दुबे, प्रेमलता दुबे, शशि तिवारी,ज्योति शुक्ला, श्री दुबे, शारदा तिवारी पूर्णिमा मिश्रा, निधि तिवारी, साधना दुबे, अर्चना शुक्ला, पुष्पा शुक्ला, निधि तिवारी, सीता तिवारी, सुमन अवस्थी, नम्रता शर्मा, माया बाजपेई, सभी ने तीज व्रत की पूजा अर्चना करके अपने धर्म सभ्यता एवं संस्कृति का परिचय दिया एवं सामाजिक कार्यो लिए निरंतर प्रयास करने वाली बहनों ने तीज व्रत की सभी को शुभकामनाएं एवं बधाइयां दें









