





राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की बहनों ने किया भजन कीर्तन
गणेश उत्सव के उपलक्ष में ब्राह्मण समाज की बहनों ने भजन कीर्तन का आयोजन विभिन्न संगठनों के साथ में मिलकर किया जिसमें संभाग प्रभारी मीनू दुबे अध्यक्ष अर्चना तिवारी शशि तिवारी ने सभी बहनों के साथ में मिलकर गणेश वंदना के साथ-साथ भजन कीर्तन किया एवं प्रसाद वितरण का भी प्रोग्राम रखा गया राष्ट्रीय प्रभारी प्रतिभा पांडे जी,नम्रता शर्मा, संगीता शर्मा, जिला बिलासपुर से सचिव शशि प्रभा पांडे , कोषाध्यक्ष संजना मिश्रा, लता दुबे, पुष्पा शुक्ला ,रश्मि शुक्ला, शारदा तिवारी,, नैना पांडे श्री शर्मा, सीता तिवारी ,रोशनी दीक्षित ,रश्मि लता मिश्रा , विनीता मिश्रा, मंजू मिश्रा, अर्चना शुक्ला,ममता द्विवेदी ,आरती द्विवेदी , ज्योत्स्ना मिश्रा ,सुलेखा शर्मा, कृष्णा दुबे साधना दुबे माया बाजपेई ,ज्योति शुक्ला निधि तिवारी, रोशनी दीक्षित, सभी बहनों ने गणेश उत्सव की ब्राह्मण समाज की ओर से शहर वासियों को शुभकामनाएं दी






