





राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की बहनों ने मिलकर की महाष्टमी की पूजा एवं कन्या भोजन
बेमानगोई मां वैष्णो देवी मंदिर में राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की बहनों ने सामूहिक रूप से महा अष्टमी की पूजा अर्चना की एवं कन्या भोजन कराया
ब्राह्मण समाज की बहनों में राष्ट्रीय प्रभारी प्रतिभा पांडे जिला अध्यक्ष अर्चना तिवारी,सचिव शशि प्रभा पांडे, कोषाध्यक्ष संजना मिश्रा, प्रदेश प्रभारी संगीता शर्मा, साधना दुबे सीता तिवारी पूनम पांडे माया बाजपेई ने मिलकर दुर्गा अष्टमी का पर्व मनाया ब्राह्मण समाज की सभी बहने लाल रंग के सुंदर-सुंदर परिधान में शामिल हुई
संभाग प्रभारी मीनू दुबे ,शशि तिवारी ,अर्चना शुक्ला, शारदा तिवारी, पूर्णिमा मिश्रा, निधि तिवारी, नैना पांडे ,मंजू मिश्रा, विनीता मिश्रा, जिला प्रभारी नम्रता शर्मा, लता दुबे ज्योति शुक्ला आरती द्विवेदी दीपा पांडे सुभधा पांडे सभी ने महा अष्टमी पूजा अर्चना एवं कन्या पूजन की सभी को बधाई दी



