केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नवा रायपुर में ‘‘पीपुल फॉर पीपल’’ अभियान का शुभारंभ करते हुए ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ के तहत पीपल के पौधे का रोपण किया।
इस अवसर पर 204.84 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण भी किया गया, जिसमें स्मार्ट सिटी योजना के तहत रेलवे स्टेशन, स्मार्ट रोड, पार्किंग, और स्मार्ट स्कूल शामिल हैं। छत्तीसगढ़ में विकास की गंगा को बहाने के वादे के साथ सरकार में लौटी भाजपा अब लगातार विकास कार्यों के माध्यम से छत्तीसगढ़ को विभिन्न परियोजनाओं की सौगात दे रही है
यह विकास कार्यों की सौगात आने वाले समय में विकसित छत्तीसगढ़ का जो संकल्प भाजपा ने लिया था उसे पर वह कर उतरने की कोशिश कर रहा है केंद्रीय गृहमंत्री के आगमन पर छत्तीसगढ़ में विभिन्न कार्यों की सौगात छत्तीसगढ़ को एक बार फिर से प्रगतिशील छत्तीसगढ़ बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही है कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने की, जिसमें कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति भी रही।