
तिफरा बचेरा पारा हत्याकांड को लेकर
सूर्यवंशी समाज के साथ पीड़ित परिवार हुआ एकत्रित..
हत्या कांड से पीड़ित परिवार ने समाज का लिया सहारा शिवनाथ मार्ग जरहाभाटा सूर्यवंशी समाज के सामुदायिक भवन में हुई बैठक तिफरा बछेरा पारा ह्त्या कांड से जुडे शासन की लापरवाही वा पुलिस के लापरवाही को देखते हुए सामाजिक बैठक करके चर्चा हुवा जिसमें शासन को अपनी मांगो को लेकर ग्यापन देकर हत्यारों को कड़ी सजा दिलाने बैठक लिया गया..
जिसमे समाज के सभी पदाधिकारी एवं समाज के लोग सामिल हूए..!
अब देखते हैं बुलडोजर कैसे चलता हैं..
ख़मतराई में हूए सूर्यवंशी समाज के खिलाफ कुछ महीनों पहले शासन के खिलाफ बुलडोजर चलाया गया था अब देखते हैं प्रशासन कैसे बुलडोजर चलाती हैं.!

