बिलासपुर। शासकीय राशन दुकानदार एवं विक्रेता कल्याण संघ छत्तीसगढ़ ने अपनी लंबित मांगों को लेकर शासन के समक्ष ज्ञापन सौंपा। यह पहल संघ के प्रदेश अध्यक्ष, महासचिव एवं जिला अध्यक्ष रवि परयानी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में की गई।

संघ ने तीन प्रमुख मांगें उठाईं—
1. कमीशन वृद्धि – एनएफएसए एवं सीजीएफएसए योजना के तहत चावल वितरण पर प्रति क्विंटल बैग में ₹250 कमीशन बढ़ाने की मांग।
2. ऑनलाइन वितरण की राशि – जुलाई 2022 से अब तक बकाया ₹21 प्रति क्विंटल ऑनलाइन वितरण राशि दुकानदारों को दिलाने की मांग।
3. ढुलाई क्षतिपूर्ति – वेयरहाउस से दुकान तक ढुलाई पर होने वाले नुकसान की भरपाई हेतु 1% अतिरिक्त राशन प्रदान करने की

दुकानदारों ने कहा कि बढ़ती महंगाई और ढुलाई खर्च के बीच वर्तमान व्यवस्था से काम करना कठिन हो गया है। संघ ने उप मुख्यमंत्री अरुण साव के माध्यम से यह मांगें शासन तक पहुँचाईं और शीघ्र समाधान की उम्मीद जताई। संघ के पदाधिकारियों और दुकानदारों ने रवि परयानी के नेतृत्व की सराहना करते हुए उनके सतत प्रयासों के लिए आभार व्यक्त किया। दुकानदारों का कहना है कि सरकार यदि इन मांगों पर गंभीरता से विचार करती है तो यह पूरे प्रदेश के हजारों दुकानदारों को बड़ी राहत देगा।
