बुधवार को प्रतिभा पैनल डीपी विप्र विधि महाविद्यालय के तत्वावधान में नव प्रवेशी छात्रों का स्वागत समारोह व छात्र अभिनन्दन समारोह सफलता पूर्वक संपन्न हुआ । कार्यक्रम में उपस्थित बतौर मुख्य अभ्यागत शहर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कश्यप ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि अधिवक्ता और पुलिस एक ही राह के मुसाफ़िर हैं जिनका काम समाज में सुरक्षा व न्याय से है,व आयोजनकर्ता प्रतिभा पैनल को शुभकामनाएँ दी ।

वहीं प्राचार्य डॉ ए बी सोनी ने पढ़ाई के साथ अन्य सभी सामाजिक सांस्कृतिक गतिविधियों में रहने का गुण बताया । वरिष्ठ पत्रकार डॉ पंकज गुप्ता, भी मौजूद रहे ।प्रतिभा पैनल के राहुल राजपूत ने आभार व्यक्त किया । रंगारंग कार्यक्रम में कथक , नृत्य , गीत , खेल,ने मौजूद छात्रों को अपने प्रस्तुति से बांधे रखा ।

कार्यक्रम में पवन सिंह,राघवेंद्र सिंह, आयुष चंद्रा, विशाल मारवी, जे. पी. बंजारे, श्रीकान्त राजपूत, सशांक, समीर, योगेश, आदित्य वैष्णव, दीपक सिन्हा, आर्यन दूबे, प्रभात, ओम, ज़यद, आयुष राठौर, तुषार निषाद, प्रविश , रौशन, राहुल देवगन, कुणाल, दीपक, नमन, निखिल, सिद्धांत, प्रदुम्, दिवाकर, हरीश, आर्यन, स्वप्निल, अंजलि काछी, सुमोना बेरा, रितु सहु, लवली पांडेय, सुरभि यादव, आदिति आपट, नीलम,अंकिता, नेहा, साक्षी, श्रद्धा, आदिति ठाकुर, रश्मि, सुहानी, रीटा, हँसना, अंजु, हर्षिता सहित समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *