टिकरापारा के महिला मोर्चा की सदस्य और वंदे मातरम की सदस्य प्रभा तिवारी के घर 16 से 17 लख रुपए की चोरी होना बताया जा रहा है ।टिकरापारा में रहने वाली प्रभा तिवारी ने बताया कि उसके यहां कंस्ट्रक्शन का काम पिछले 6 से 7 महीने से चल रहा है एक महीना पहले उसने अलमारी में ज्वेलरी रखा था सोमवार को जब उसने खोल कर देखा तो उसमें से सोने के दो चेन और आठ कंगन गायब मिले जबकि अलमारी सही सलामत है और सामान भी व्यवस्थित है। ऐसा बताया जा रहा है कि यहां काम करने वाले मजदूर में से ही किसी ने सामान चोरी किए हैं ,इसकी शिकायत कोतवाली थाने में की गई है । कोतवाली टीआई मंगलवार को टीम के साथ जांच करने पहुंचे उन्होंने बताया कि मामला पंजीबद कर जांच की जा रही है।टिकरापारा निवासी प्रभा तिवारी के घर में पिछले 6 से 7 महीने से सेकंड फ्लोर में भवन निर्माण का काम चल रहा है ,यहां मजदूरों का आना-जाना लगा रहता है
मकान मालिक ने बताया कि धीरे-धीरे सोने के जूलरी चोरी किए गए हैं ।उन्होंने कहा कि काम करने वाले मजदूरों पर शक जा रहा है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है। जांच के बाद ही पता चलेगा की चोरी किसने की है मकान मालिक ने कहा कि 16 से 17लाख तक के जूलरी चोरी हुए हैं,जिसमे पूर्वजो का चेन शामिल है।गौरतलब है कि यह चोरी महीने भर के बीच में धीरे-धीरे कर हुई है, क्योंकि प्रभा तिवारी का कहना है कि एक महीना पहले उसने सारे ज्वेलरी देखे थे ,जबकि सोमवार को जब इसकी जांच की तो उसमें कुछ ज्वेलरी कम पाए गए ,इससे लगता है कि किसी जाने पहचाने ने ही चाबी से अलमारी का लाकर खोलकर ज्वेलरी निकाल कर फिर से व्यवस्थित कर दिया है।
घर वालों को पता ना चले इसलिए धीरे-धीरे कर चोरी की गई है। जबकि मजदूर भी तीन से चार दिन से कम पर नहीं आ रहे हैं जिससे शक उन पर जा रहा है ।शहर के बीच हुए इस चोरी से पुलिस की गश्ती की भी पोल खुल गई है ,लगता है अब चोरों को पुलिस का भी खौफ नहीं रहा है, लगातार चोरी पर पुलिस केवल हवा में हाथ पर मरते दिखाई दे रही है