शत्रुघन चौधरी की रिपोर्ट
जिला ब्यूरो चीफ

सरकंडा पार क्षेत्र में इन दोनों चोर सक्रिय है, लगातार चोरी की घटना सामने आ रही हैं, इस बार चोरों ने मंदिर को ही अपना निशाना बनाया है । चांटीडीह के रामायण चौक स्थित बुढी माई मंदिर में शनिवार को चोरी हो गई ,हनुमान मंदिर में लगा घंटा दिन दहाड़े चोरी हो गया।

हालांकि परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है जिसमें एक युवक नजर आ रहा है उस पर चोरी करने की आशंका जाहिर की जा रही हैं, पुलिसिया जांच के बाद ही पता चल सकेगा की चोरी किसने की है।, हालांकि कोई बड़ी चोरी नहीं हुई है लेकिन मोहल्ले वासियों का कहना है कि यदि चोर को नहीं पकड़ा गया तो चोर कोई बड़ी चोरी को अंजाम दे सकता है ।

न्यूज़ चैनल के संवाददाता शत्रुघन चौधरी ने इसकी जानकारी सरकंडा थाना प्रभारी को दी है,साथ ही सीसीटीवी फुटेज की कॉपी थाना प्रभारी पाण्डेय जी को सौंपते हुए जांच की बात की है ,जिस पर थाना प्रभारी निलेश पांडे ने तत्काल इस पर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है ।

आपको बता दे कि क्षेत्र में लगातार कई चोरियां हुई है जिसमें अब तक चोर का सुराग नहीं लग पाता है।कुछ माह पहले चांटीडीह के मेलापारा रोड पर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 251 में दो सिलेंडर चोरी कर लिए गए थे, जिसकी सूचना सरकंडा थाने में दी गई थी ।उसके बाद हफ्ते भर पहले इस क्षेत्र में ही बृज कुमार चौधरी के घर में 24 जुलाई को तीन मोबाइल पर चोरों ने अपना हाथ साफ कर दिया ,इसकी भी सूचना थाने में दर्ज है ।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले बम्हर रोड पर स्थित मां शारदा दवाई दुकान में शटर तोड़ कर चोरों ने कैश पर हाथ साफ था, जिसे 2 घंटे के भीतर ही थाना प्रभारी नितेश पांडे की सक्रियता से पकड़ा गया,इतनी सक्रियता के बावजूद भी पिछली चोरीयों का अब तक पता नहीं लग पाया है,जिससे चोरों का हौसला बुलंद नजर आ रहा हैं ।

मोहल्ले वासियों का कहना है कि यदि इसी तरह चोरी होती रही और उन्हें नहीं पकड़ा गया तो चोर और सक्रिय होंगे और कोई बड़ी चोरी को अंजाम दे सकते हैं ।साथ ही मोहल्ले वासियों का कहना है कि क्षेत्र में पुलिस गस्त भी नहीं दिखाई देती ,लगातार गस्त होता रहे तो यहां चोरों के मन में भय बना रहेगा ,मोहल्ले वासियों ने थाना प्रभारी से नियमित गस्त की व्यवस्था का निवेदन किया है।
