
डी पी विप्र विधि महाविद्यालय में स्थापित गणेश जी का हुआ भव्य विसर्जन छात्र छात्रों में था अपार उमंग ।
प्रतिभा पैनल परिवार द्वारा प्रति वर्ष गणेश चतुर्थी के उपलक्ष में डी पी विप्र विधि महाविद्यालय में भगवान श्री गणेश का मूर्ति महाविद्यालय परिसर में स्थापित किया जाता आया है ,
महाविद्यालय में स्थापित भगवान श्री गणेश का हवन पूजन प्रसाद वितरण के साथ विसर्जन कल 14/09/2024 को बहुत ही खूबसूरत रूप में किया गया छात्रों में बहुत ही उत्साह और उमंग नजर आई नाच गाने के साथ महाविद्यालय परिसर भगवान श्री गणेश के जयकारों से गूंज उठा ।
इस बीच प्रतिभा पैनल के छात्र नेता राघवेंद्र सिंह, शशांक चंद्र दुबे, जे पी बंजारे ,पंकज मरावी , आयुष चंद्रा, प्रभात सिंह, ओम सिंह, श्रीकांत राजपूत, दीपक सिन्हा, आदित्य वैष्णव, तुषार निषाद , विशाल मरावी , नमन डिक्सेना , दिवाकर डिक्सेना , निखिल डिक्सेना , उत्कर्ष शर्मा , आर्यन दुबे , योगेस सूर्या, रोशन चंद्रा , दीपक चंद्रवंशी , राहुल देवांगन , कुणाल श्रीवास, राज, मैक्स, कैप्टन- अंजली कांछी, श्रद्धा लहरे, साक्षी पटेल, नीलम चंद्रवंशी, अदिति आपट , अंकिता कांछी, नेहा सिंह, रिटा चेलानी, अदिति ठाकुर, श्रद्धा शर्मा, जानवी पांडेय समस्त प्रतिभा पैनल परिवार का सगयोग प्राप्त रहा ।

