समस्त बस्तर जिलाअों के विक्रेताओं को सूचना है इस आदेश के विरुद्ध 1 दिसंबर से अनिश्चितकालीन धरना होगा जब तक स्थगित नहीं हो जाती तब तक अनिश्चितकालीन धरना रहेगा दो दिवस के अंदर अपनी मांग रखते हुये कहा कि बस्तर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जायेगा

कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (रा०) लोहण्डीगुड़ा जिला बस्तर, (छ०ग०)

लोहण्डीगुड़ा सहायक खाद्य अधिकारी शा०ज०मू०दु० चलाने वाले ग्राम पंचायत की सूची उपलब्ध कराने की मांग।

कलेक्टर द्वारा समय-सीमा बैठक में खाद्य विभाग की समीक्षा के दौरान शा०उ०मू०दु० चलाने वाले पंचायतों को बदलकर महिला स्व सहायता समूह को संचालन हेतु दिये जाने हेतु निर्देश दिया गया है। अनुभाग अन्तर्गत ग्राम पंचायत द्वारा संचालित शा०उ०मू०दु० की सूची 02 दिवस में उपलब्ध करावें ताकि उक्त दुकानों के संचालन महिला समूह को दिये जाने हेतु ग्राम में ईश्तहार का प्रकाशन कराने की प्रक्रिया प्रारम्भ किया जा सके।

She अनुविभागीय अधिकारी (रा०) लोहण्डीगुड़ा जिला बस्तर लोहण्डीगुडा दिनांक 20.11.2024

कमांक 185/ अविअस/री०/2024

  1. कलेक्टर, जिला बस्तर की ओर सादर सूचनार्थ।
  2. मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जिला बस्तर की ओर सादर सूचनार्थ।

अनुविभागीय अधिकारी (रा०) लोहण्डीगुड़ा जिला बस्तर

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *