बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने सेमरताल,लखराम और लगरा में किया महतारी सदन का भूमिपूजन
24 लाख 70 हजार की लागत से बनेगा महतारी सदन,तीनों गांव में कुल 74 लाख 10 हजार की लागत
बिलासपुर- बेलतरा विधानसभा के तीन गांव सेमरताल,लखराम और लगरा में 74 लाख 10 हजार की लागत से बनने वाले महतारी सदन का आज विधायक सुशांत शुक्ला ने भूमिपूजन कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इनमें हर एक महतारी सदन की लागत 24 लाख 70 हजार रूपये है। इस अवसर पर विधायक सुशांत शुक्ला ने कहा की गांवों में बनने जा रहा यह सदन कोई क्रांक्रीट का भवन मात्र नहीं है बल्कि आत्मनिर्भर और स्वावलंबन का सदन है,जो हमारी माताओं और बहनों को समर्पित है। विधायक श्री शुक्ला ने आगे कहा की महतारी वंदन योजना के बाद मातृ शक्ति के जीवन को और भी समृद्ध और खुशहाल बनाने मान. मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की यह एक और अतुलनीय योजना है जिससे ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं की बढ़ेगी आय और बनेंगी वें और भी आत्मनिर्भर और स्वावलंबी।
विदित है की मान. मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देश और उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के मार्गदर्शन में छ.ग. सरकार प्रत्येक ग्राम पंचायतों में महतारी सदन योजना की शुरूआत की है।
जिसका उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करना है। भूमिपूजन के अवसर पर विधायक सुशांत शुक्ला ने कहा की यह योजना महिलाओं के जीवन में एक नई उम्मीद की किरण बनकर उभरेगी। अब तक गांवों में ऐसी व्यवस्था नहीं होने के कारण समूह की महिलाओं को समस्याओं का सामना करना पड़ता था और आय भी सीमाओं में बंध के रह गया है पर महतारी सदन के खुलने से अपनी मेहनत और हुनर का दम दिखाने का मिलेगा अनुकूल स्थान और उनकी आजीविका के साधन में होगी उत्तरोत्तर प्रगति। आज के कार्यक्रम में सेमरताल,लखराम और लगरा के जनप्रतिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।
यह है महतारी सदन योजना
2507 वर्गफुट में बनने वाले इस सदन में कमरा,दुकान,हाल,स्टोर रूम,किचन और शौचालय जैसी सुविधा होगी,जहां महिलाएं अपना प्रशिक्षण,बैठक,उत्पाद का निर्माण और मार्केटिंग कर सकेंगी।यह सदन पूर्णतः महिलाओं को समर्पित रहेगा, जिसके ज़रिए महिलाएं अपने जीवन को संवारने के लिए जतन कर सकेंगी।
इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि उमेश गौरहा,डॉ तिलक राम साहू, जनकराम देवांगन,
मंडल अध्यक्ष मनीष कौशिक, महामंत्री योगेश्वर दुबे, यशवंत सिंह, लक्ष्मी सिंन्हा, अनिल पांडेय, रामप्रसाद पटेल, रामगोपाल साहू,लगरा सरपंच गीता शत्रुहन साहू, लखराम बबिता वर्मा, सेमरताल सरपंच राजेन्द्र साहू, उपस्थित थे