इलेक्ट्रिक बाइक में आग लगने की घटना कोई पहली बात नहीं है इससे पहले भी कई बार ई बाइक में आग लगने की घटना सामने आ चुकी है लिहाजा एक बार फिर से सरकंडा क्षेत्र में ओला स्कूटी में आग लगने का मामला सामने आया है दरअसल ई स्कूटी की बैटरी के फटने की वजह से आग लग गई जिसके बाद ई बाइक के शोरूम से स्कूटी को बाहर निकल गया और आप पर काबू पाया गया घटना बिलासपुर सरकंडा स्थित ओला शो रूम की है
जहाँ शो रूम के अंदर रखे ओला कंपनी की e बाइक मे अचानक से आग लग गई E बाइक मे आग बुझाने के लिए शो रूम के कर्मचारियों द्वारा e बाइक को शो रूम से बाहर निकाला गया।जिसके बाद जैसे तैसे आग पर काबू पाया गया ।बताया जा रहा है शोरूम के बगल में ही एक कपड़े की दुकान है अगर यह आज वहां तक पहुंच जाती है
एक बड़ी दुर्घटना इससे घट सकती थी लेकिन समय रहते आप पर काबू पा लिए जाने के बाद घटना को डाला जा सका लेकिन कहीं ना कहीं यह सवालों को जरूर खड़ा कर गया की सुरक्षा को लेकर इन दुकानों में आग लगने की स्थिति में बचाव के पर्याप्त साधन नहीं है