बिलासपुर के थाना चकरभाठा पुलिस ने मोटर सायकल चोरी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया और चोरी की गई Yamaha R15 मोटर सायकल, जिसकी कीमत लगभग 2 लाख रुपये है, बरामद की। यह घटना 21 नवंबर 2024 की है, राजूदास मानिकपुरी ने चकरभाठा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसने अपनी सायकल को कड़ार तालाब के पास खड़ी कर सो गए थे, लेकिन जब वह जागे तो उनकी मोटरसाइकिल गायब थी।
पुलिस ने इस मामले की जांच करते हुए मुखबिर से सूचना प्राप्त की ,की सिलतरा में एक व्यक्ति मोटर सायकल को चला रहा है। इसके बाद पुलिस ने दबिश देकर आरोपी आशीष उर्फ गोल्डी टण्डन, प्रकाश यादव उर्फ पकलू और खेमचंद उर्फ राहुल दिनकर को गिरफ्तार किया, जिन्होंने बताया कि उन्होंने सायकल को चोरी किया और खेमचंद उर्फ राहुल को बेच दिया। आरोपी के कब्जे से सायकल बरामद की गई और सभी तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया…….