वित्त मंत्री ओपी चौधरी द्वाराअवैध नशा कारोबारियों के ऊपर कठोर कार्यवाही के लिए अधिकारियों को लागातार निर्देशित करने का नागरिक सुरक्षा सेवा संगठन ने स्वागत किया है

युवाओं में नशा रोकने अपने खून से रक्तशपथ अभियान चलाया है 5 वर्ष तक… श्याम गुप्ता नागरिक सुरक्षा सेवा संगठन

रायगढ़ / जैसे जनता में एक कहावत प्रचलित हैं जिम्मेदार नेता अधिकारी चाह ले तो मंदिर से एक चप्पल चोरी नहीं होगा वैसे ही नायक फिल्म के अनिल कपूर के एक दिन के मुख्यमंत्री के द्वारा काम करने के तरीके को जमीनी स्तर पर चरितार्थ करते नजर आ रहे हैं रायगढ़ विधानसभा के विधायक प्रदेश छत्तीसगढ़ शासन के वित्त मंत्री ओपी चौधरी जी जो शुरू से ही आई ए एस कलेक्टर पद से स्तीफा देकर भारतीय जनता पार्टी में कुछ बेहतरीन जनसेवा करने के लिए आये जिनके प्रभाव युवा वर्ग से लेकर बुद्धिजीवी वर्ग महिलाओं में सर चढ़कर देखने को मिल रहा उनके कार्यशैली को लेकर जी हर समाज से जुड़े विकास कार्य की बात हो या समाज में फैले सामाजिक कुरीतियों को खत्म करने की बात हो जिसमें उनके नियत जनता के लिए बेहतरीन करने का साफ तौर पर दिख रहा है जिसके कड़ी में समाज में फैले अवैध नशा सट्टा बाजार को रोकने के लिए अधिकारियों को लागातार निर्देशित कर रहे हैं जिसके स्वागत नागरिक सुरक्षा सेवा संगठन के संरक्षक बलबीर शर्मा एवं संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा किया है बलबीर शर्मा ने कहा है सिर्फ अवैध नशा को रोकने पहल ही नहीं जिस हिसाब से विकास कार्यों की घोषणा जमीनी स्तर पर विकास कार्यों को कम समय में पूरी करने के पुरी गुणवत्ता के साथ करने निर्देश बिना कमीशन खोरी के कामो को अंजाम अधिकारियों को चेतावनी ये साफ बता रहे हैं ओपी चौधरी जी रायगढ़ में इतिहास रचेंगे वहीँ पर राष्ट्रीय संस्थापक संस्थापक नागरिक सुरक्षा सेवा संगठन के रेन्शी श्याम गुप्ता ने ओपी चौधरी जी की तारीफ करते हुए कहा भाई में समाज के लिए कुछ अलग करने के जुनून सरलता के साथ करने के साफ तौर पर देख रहा हूँ मैंने नशा के प्रति युवाओं में फैले नशा को रोकने के लिए सन2000 से2005 तक रक्त शपथ नशामुक्ति देशभक्ति अभियान चलाया जिसमे मैंने अपने रक्त से अपने शिष्यों के रक्तशपथ नशामुक्ति के लिए50000 पचास हजार युवाओं से ज्यादा लोगो की कराई है मैं दर्द समझता हूँ नशा से जो घर बर्बाद है मैं भाई ओपी चौधरी जी को दिल से सैल्युट करता हूँ कि अवैध नशा जो गली गली मोहल्ले मोहल्ले पर कैंसर की तरह फैल गया है उसे रोकने के लिए प्रयासरत है इसके लिए हमारा पूरा नागरिक सुरक्षा सेवा संगठन परिवार आभार व्यक्त करता है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *