


तंबाकू कैंसर की कोशिकाओं को जन्म देता हैं – बीके स्वाति दीदी
01 जून 2025, बिलासपुर। ब्रह्माकुमारीज द्वारा सिखाई गई “राजयोगी जीवन शैली” के द्वारा मानव हर प्रकार की बुराइयों से छुटकारा प्राप्त कर सकता है। राजयोग के अभ्यास से व्यक्ति में आत्म सम्मान की वृद्धि होती है तथा वह स्वयं में सशक्त अनुभव करता है। राजयोग ध्यान हमारे विचारों को सकारात्मक दिशा में प्रवाहित करने की एक व्यवस्थित तकनीक है। गहरी शान्ति, आंतरिक खुशी का अनुभव, पांच इंद्रियों पर संपूर्ण अधिकार, नशीली दवाओं के प्रति नेचुरल घृणा पैदा करता हैं और नशा मुक्त समाज बनाने में मदद करता हैं।
उक्त वक्तव्य अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस के उपलक्ष्य में टेलीफ़ोन एक्सचेंज रोड स्थित ब्रह्माकुमारीज बिलासपुर का मुख्य सेवाकेन्द्र राजयोग भवन संचालिका बीके स्वाति दीदी ने कही। दीदी ने आगे कहा कि भारत में हर आठ सेकंड में नशे के चलते एक व्यक्ति की मौत हो जाती है। एक दिन में 3750 और प्रतिवर्ष 13 लाख लोगों की मृत्यु केवल तंबाकू के सेवन से होती है। सभी तरह के नशे को आंकड़े पर नजर डालें तो एक साल में भारतवर्ष में 35 लाख लोगों की मौत हो जाती है। तंबाकू में ऐसे तत्व होते हैं जो कैंसर की कोशिकाओं को जन्म देते हैं। इसमें पाया जाने वाला निकोटीन धीमा जहर है। नशे से हमारा डीएनए तक प्रभावित होता है।
विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के उपलक्ष्य में शनिचरी रपटा में आयोजित कार्यक्रम में बीके संतोषी दीदी ने बताया कि व्यसन से आने वाली पीढ़ी में कैंसर होने के खतरे बढ़ जाते हैं। हमारे हार्ट की खून ले जाने वाली धमनियां में एंडोथीलियम होती है और सिगरेट पीने से उसमें कोलेस्ट्रोल चिपकना शुरू हो जाता है जो हार्ट अटैक का कारण बनता है। प्रतिवर्ष हमारे देश में 44 लाख लोगों की मृत्यु हार्ट अटैक के कारण होती है। आज हमारे देश में 13 फीसदी लोग शराब का इस्तेमाल करते हैं। बहुत ही चिंता एवं डराने वाली बात यह है कि 5500 बच्चे हर रोज नशे करने वालों की भीड़ में शामिल हो जाते हैं। यही बच्चे देश का भविष्य और भावी कर्णधार हैं। युवा धन नशे से मुक्त रहकर सशक्त बने यह हमारा दायित्व है। यदि हमने युवा पीढ़ी को नहीं बचाया तो आने वाले भारत के भविष्य को नहीं बचा पाएंगे।
बीके स्वाति दीदी ने बताया कि ब्रह्माकुमारी बिलासपुर के टेलीफ़ोन एक्सचेंज रोड स्थित मुख्य सेवाकेंद्र राजयोग भवन के द्वारा निरन्तर नशा मुक्ति अभियान चला कर जन-जन तक तक बड़े पैमाने पर युवाओं, महिलाओं और समाज के बीच नशा मुक्त होने के लिए संदेश दिया जा रहा है। आज अंतरराष्ट्रीय तम्बाकू निषेध दिवस के उपलक्ष्य में ब्रह्माकुमारीज राजयोग भवन के द्वारा शनिचरी बिलासा चौक एवं रपटा में भी सैकड़ो लोगों को नुक्कड़ नाटिका एवं चित्र प्रदर्शनी के द्वारा नशा के दुष्प्रभाव बताकर नशा न करने का संकल्प कराया गया।
ईश्वरीय सेवा में
बीके स्वाति
राजयोग भवन, बिलासपुर


