



सेजस मल्टीपरपज स्कूल दयालबंद में आज प्रातः साढ़े सात बजे नगर पालिक निगम बिलासपुर द्वारा ” हमर बिलासपुर स्वच्छ बिलासपुर ” के तारतम्य में छात्र छात्राओं को लीजिए ब्लू ग्रीन शपथ आज ही स्वच्छता की ओर एक कदम बढ़ाईए । आओ बनाएं स्वच्छ बिलासपुर , स्वच्छ भारत।।
आज से अपने घर का कचरा हमें दीजिए ब्लू ग्रीन बाल्टियों में ।
स्वच्छता में हुआ है बिलासपुर का नाम , आओ सब मिलकर बनाएं इसे जन अभियान । इसमें विद्यालय के लगभग छः से सात सौ बच्चों को नगर पालिक निगम बिलासपुर के अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा बताया गया जिसका विद्यालय परिवार की ओर से प्रभारी श्री ए. एफ. हाशमी द्वारा समस्त शिक्षकों की उपस्थिति में स्वागत किया गया और निगम के अधिकारियों से विद्यालय के लिए डस्टबिन की मांग की गई।



